गया: पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने राजेंद्र आश्रम मोहल्ला स्थित पार्टी कार्यालय में श्रद्धासुमन अर्पित किया. इस मौके पर कांग्रेस के कई कार्यकर्ता शामिल हुए. जिलाध्यक्ष समेत पार्टी के अन्य कार्यकर्ताओं ने राजीव गांधी के चित्र पर पुष्प अर्पित किया. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पूर्व पीएम की की पुण्यतिथि को सद्भावना दिवस के रूप में मनाया.
गयाः सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मनाई गई पूर्व पीएम राजीव गांधी की पुण्यतिथि - death anniversary
पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने श्रद्धासुमन अर्पित किया. कांग्रेस नेताओं का कहना है कि दूरसंचार के क्षेत्र में राजीव गांधी ने बहुत बड़ा कार्य किया. साथ ही पंचायतीराज को भी आर्थिक रूप से मजबूत किया. यही वजह है कि आज मनरेगा के तहत करोड़ों मजदूर लाभान्वित हो रहे हैं.
जिलाध्यक्ष चंद्रिका प्रसाद यादव ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के साथ पुण्यतिथि मनाई गई. वहीं, कांग्रेस के कार्यकर्ता पूर्व पीएम के बताए मार्ग पर चलने का संकल्प ले रहे हैं. इस दौरान उनके जीवन चरित्र पर भी चर्चा किया जा रहा है. कांग्रेस नेता ने कहा कि राजीव गांधी अपने कार्यकाल में दूरसंचार के क्षेत्र में बहुत बड़ा कार्य किया. यही वजह है कि आज ग्रामीण क्षेत्रों में भी लोग मोबाइल फोन और कंप्यूटर का उपयोग कर रहे हैं. प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में उन्होंने क्रांति लाई.
पंचायती राज को बनाया मजबूत
कांग्रेस नेता चंद्रिका प्रसाद यादव ने कहा कि महात्मा गांधी के पंचायती राज के लिए दिए गए सुझाव का अनुपालन राजीव गांधी ने किया. पूर्व पीएम ने पंचायती राज को आर्थिक रूप से काफी मजबूत किया. वर्तमान में पंचायती राज में मनरेगा के तहत करोड़ों मजदूरों को लाभ मिल रहा है. केंद्र सरकार भी मनरेगा के तहत मजदूरों को इसका लाभ दे रही है. मनरेगा मजदूरों के लिए वरदान साबित हो रहा है.