गया: बक्सर जिले के चर्चित एंबुलेंस मामले को प्रमुखता देने को लेकर ETV bharat के संवाददाता उमेश पांडेय पर एफआईआर दर्ज की गई है. ईटीवी भारत के रिपोर्टर पर प्राथमिकी दर्ज कराने के मामले की भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य विजय कुमार मिट्ठू ने निंदा की है. उन्होंने एम्बुलेंस घोटाले की सीबीआई से जांच कराने को लेकर राज्यपाल को पत्र लिखा है.
यह भी पढ़ें- बिहार: एंबुलेंस विवाद में ईटीवी भारत संवाददाता पर 10 पन्नों की FIR
पत्र में लिखी ये बातें...
'केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी चौबे द्वारा एक ही एम्बुलेंस का कई बार उद्घाटन एवं इस एम्बुलेंस को भाड़े पर लगाने संबंधी न्यूज देश के प्रतिष्ठित डिजिटल मीडिया ईटीवी भारत द्वारा कवर करने और उसे प्रसारित करने पर रिपोर्टर पर मुकदमा दर्ज करवाया गया है. कांग्रेस और राजद के कई बड़े नेताओं द्वारा राष्ट्रीय एवं प्रांतीय स्तर पर एंबुलेंस मामले की जांच कराने की मांग से बौखलाए भाजपा के नेताओं द्वारा ईमानदार, कर्मठ एवं खोजी पत्रकार पर झूठा मुकदमा कर तंग किया जा रहा है. अतः महामहिम से विनम्र प्रार्थना है कि एम्बुलेंस घोटाला की जांच सीबीआई से कराने की अनुशंसा करने की कृपा करें.'
यह भी पढ़ें- 'जनता से धोखा! 5 पुराने एम्बुलेंस पर नए स्टिकर लगाकर दूसरी बार वर्चुअल उद्घाटन करेंगे अश्विनी चौबे'