गया:बिहार के गया में वार्ड संख्या 3 की पार्षद सह कांग्रेस नेता लाछो देवी (Congress leader Lachho Devi) की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही है. ड्रग्स मामले में नाम आने के बाद वह फरार चल रही थी. लाछो देवी की ओर से गया कोर्ट(Gaya court) में जमानत याचिका दायर की गई थी, जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया था. वहीं अब पुलिस की दबिश को देखते हुए लाछो देवी ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया है. गया में नगर निगम का चुनाव आगामी महीनों में होना है, ऐसे में पार्षद लाछो देवी की मुश्किलें बढ़ सकती है.
ये भी पढ़ें: गया में ढाई करोड़ का ब्राउन शुगर जब्त, अंतरराज्यीय गिरोह के तीन तस्कर गिरफ्तार
पुलिस लगातार दे रही थी दबिश: गया व्यवहार न्यायालय में ड्रग्स के काले धंधे में शामिल होने के मामले में फरार चल रही कांग्रेस महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष सह वार्ड संख्या तीन की पार्षद लाछो देवी ने गया कोर्ट में सरेंडर कर दिया है. अग्रिम जमानत याचिका कोर्ट से खारिज होने के बाद लाछो देवी ने सरेंडर किया. कोर्ट से जमानत याचिका खारिज होने के बाद लाछो देवी की मुश्किलें बढ़ गई थी. जमानत याचिका खारिज होने और पुलिस दबिश के बीच आखिरकार आरोपी लाछो देवी गया कोर्ट में सरेंडर कर दिया.