बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बोली कांग्रेस- मोदी सरकार जनता को सिर्फ लाइन में खड़ा करवाना जानती है

कांग्रेस ने आरोप लगाया कि मनमोहन सरकार में प्याज के दाम में मामूली बढ़ोतरी पर बीजेपी और आरएसएस के लोग सड़क पर उतर जाते थे. वहीं, केंद्र की मोदी सरकार जनता को सिर्फ लाइन में खड़ा करवाना जानती हैं.

gaya
कांग्रेस नेता

By

Published : Dec 6, 2019, 9:23 AM IST

गयाःदेशभर में आसमान छूती प्याज की कीमतों पर सियासत तेज होती जा रही है. कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी दल केंद्र पर हमलावर हैं. वहीं जिला मुख्यालय पहुंचे किसान कांग्रेस के नेशनल जॉइंट कोऑर्डिनेटर राज कुमार शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. इस, दौरान केंद्र सरकार और राज्य सरकार के खिलाफ हल्ला बोला. उन्होंने मगध प्रमडंल के किसानों की मांग को लेकर राज्यपाल को ज्ञापन सौंपने की बात कही.

मीडिया से बातचीत करते हुए कांग्रेस नेता राज कुमार शर्मा ने बीजेपी नेताओं पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि मनमोहन सरकार में प्याज की कीमतों में मामूली बढ़ोतरी पर बीजेपी और आरएसएस के लोग सड़क पर उतर जाते थे. वहीं, केंद्र की मोदी सरकार जनता को सिर्फ लाइन में खड़ा करवाना जानती है. पहले नोटबंदी लागू कर जनता को खुद के पैसे के लिए लाइन में खड़ा करवाया और अब सस्ता प्याज लेने के लिए लाइन खड़ा करवा रही है.

कांग्रेस के नेशनल जॉइंट कोऑर्डिनेटर राज कुमार शर्मा

ये भी पढ़ेंः बाजार का नया 'बादशाह' बना प्याज, फलों ने भी टेके घुटने
कृषि संयंत्र और खाद से जीएसटी हटाने की मांग
कांग्रेस नेता राज कुमार शर्मा ने बताया कि बिहार में 26 जिले सुखाड़ से और 12 जिले बाढ़ से प्रभावित हैं. ऐसे में उनकी पार्टी प्रभावित किसानों के लिए खड़ी है. उन्होंने बताया कि किसानों को मुआवजा, कर्जमाफी, बिहार में बंद कृषि उद्योग को फिर से चालू करवाने के लिए 26 जिलों में दौरा किया है. कांग्रेस नेता ने 18 सूत्री मांग को सामने रखा. कांग्रेस ने कृषि संयंत्र और खाद पर से जीएसटी हटाने की मांग की.

मीडिया से बात करते कांग्रेस नेता

फसल बीमा योजना में हो रहा बंदरबांट
कांग्रेस नेता राजकुमार शर्मा ने आरोप लगाया कि किसान सम्मान योजना और प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना निजी कंपनियों के हाथ में है. जिसके कारण किसानों को लाभ नहीं मिल पा रहा है. राशि का बंदरबांट हो रहा है. इसकी उच्चस्तरीय जांच की जाए. कांग्रेस नेता ने मांग पूरी होने तक आंदोलन जारी रखने की बात कही. वहीं, कांग्रेस नेता ने धान और गेहूं की खरीद एफएसएआई नोडल एजेंसी से कराने की मांग की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details