बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गया: M-Y समीकरण के सहारे तीन दशक बाद टिकारी सीट जीतने की कोशिश - गया में मतदान

आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां तेज हैं. टिकट वितरण के बाद सभी प्रत्याशी और शीर्ष नेतृत्व के नेता जनता को गोलबंद करने में जुट गए हैं.

congress
congress

By

Published : Oct 16, 2020, 4:52 PM IST

गया(टिकारी): जिले के टिकारी विधानसभा में तीन दशक बाद कांग्रेस अपनी व राजद की 'एमवाई' समीकरण के साथ क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने की जुगत में लगी है. तीन दशक के बाद कांग्रेस अपनी खोई सीट को पाने की भरपूर कोशिश कर रही है. गठबंधन में दलों के आने के बाद पहली बार टिकरी सीट की टिकट कांग्रेस को मिली है. जहां से पार्टी ने पुराने कार्यकर्ता व जिला परिषद सदस्य रह चुके सुमन्त कुमार को अपना उम्मीदवार बनाया है.

सुमन्त के समर्थन में राजद व भाकपा माले का कुनबा आ चुका है. कांग्रेस को सीट मिल जाने से अब मौजूदा सरकार को गद्दी से बाहर करने के लिए कार्यकर्ताओं ने तैयारी शुरू कर दी है. टिकारी विधानसभा से क्षेत्र के उर ग्राम निवासी अवधेश कुमार के पुत्र सुमन्त कुमार महागठबंधन समर्थित इंडियन नेशनल कांग्रेस पार्टी से पहली बार विधानसभा में अपनी दावेदारी आजमा रहे हैं. सुमन्त के समर्थन में महागठबंधन के लोग एकजुट हो रहे है और जीत के दावे कर रहे हैं.

'एमवाई' समीकरण से आस
बता दें कि टिकारी विधानसभा में यादव समाज के मतदाता सबसे अधिक हैं. यादव के वोट बैंक को आधार मानते हुए अपनी भी भूमिहार जाति के वोट पर सुमन्त की नजर है. आन्ततिक तौर से भूमिहार वोटर भी विकल्प के तौर सुमन्त को ही चुन रहे हैं. महागठबंधन में शामिल लेफ्ट की भाकपा माले की वोट बैंक भी कांग्रेस को मिलेगा. भाकपा माले ने भी अपना चुनाव प्रचार अभियान सुमन्त के समर्थन में तेज कर दिया है. लेफ्ट की पार्टी महादलितों के वोट पर अपना अधिकार जता रही है.

महागठबंधन को मिली थी जीत
पिछले चुनाव में राजद, जदयू व कांग्रेस के साथ लड़ने पर महागठबंधन से जदयू पार्टी के उम्मीदवार अभय कुमार सिन्हा को रिकॉर्ड मतों से जीत मिली थी. इस बार के चुनाव में भी राजद के कार्यकर्ता अपने ही गठबंधन की जीत तय मान रहे हैं .राजद कार्यकर्ताओं में एक ही उम्मीद को लेकर कांग्रेस का समर्थन की जा रही है कि महागठबंधन सदन में बहुमत से सरकार बनाएगी जो पार्टी के लिए हितकर होगी. कार्यकर्ता पटना की कुर्सी अपने पार्टी के खाते में जाने की उम्मीद लगा महागठबंधन उम्मीदवार को अपना समर्थन दे रहे हैं.

पहले चरण में होना है मतदान
गया के टिकारी विधानसभा से 3 महिला समेत कुल 25 प्रत्याशी चुनावी मैदान में अपना किस्मत आजमा रहे हैं. सभी प्रत्याशियों की ओर से जोर-शोर से जन सम्पर्क अभियान चलाया जा रहा है. आगामी 28 अक्टूबर को मतदान और 10 नवम्बर को मतगणना होनी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details