गया:बिहार विधानसभा चुनाव 2020 का आगाज हो चुका है. पहले और दूसरे चरण के लिए होने वाले मतदान के लिए नामांकन की प्रक्रिया भी लगभग पूरी हो चुकी है. प्रत्याशी चुनावी मैदान में जनता के बीच में हैं. बात अगर गया नगर विधानसभा की करें तो यहां बीते 30 साल से विधायक कृषि मंत्री प्रेम कुमार हैं.
इस बार मंत्री प्रेम कुमार के खिलाफ कांग्रेस ने गया नगर निगम के डिप्टी मेयर मोहन श्रीवास्तव को उम्मीदवार बनाया है. बता दें कि मोहन श्रीवास्तव पूर्व में काफी विवादित भी रह चुके हैं.
कांग्रेस प्रत्याशी मोहन श्रीवास्तव 28 अक्टूबर को होगी वोटिंग
गया नगर विधानसभा सीट पर पहले चरण में 28 अक्टूबर को वोटिंग होगी. फिलहाल इस सीट से बीजेपी के विधायक प्रेम कुमार हैं, जो बिहार सरकार में मंत्री भी हैं. पिछले चुनाव में जीत के साथ उन्होंने इस सीट से सातवीं बार इलाके का प्रतिनिधित्व किया था. बात अगर 2015 विधानसभा चुनाव की करें तो इस चुनाव में प्रेम कुमार ने कांग्रेस की प्रिया रंजन को 22 हजार से अधिक मतों से हराया था. बता दें कि प्रेम कुमार बीजेपी के टिकट पर साल 1990, 1995, 2000, फरवरी और अक्टूबर 2005, 2010 और 2015 में यहां से जीत चुके हैं. प्रेम कुमार इस सीट पर अजेय माने जाते हैं.
कांग्रेस प्रत्याशी का रिपोर्ट कार्ड
प्रेम कुमार के खिलाफ इस बार चुनावी मैदान में गया नगर निगम के डिप्टी मेयर मोहन श्रीवास्तव हैं. उनका पूरा नाम अखौरी ओंकारनाथ हैं. मोहन श्रीवास्तव डोभी के बारी गांव के रहने वाले हैं. कांग्रेस प्रत्याशी तत्कालीन सांसद राजेश कुमार, भगवती देवी और सुरेंद्र यादव के निजी सचिव भी रह चुके हैं. बता दें कि मोहन श्रीवास्तव इससे पहले 2010 के विधानसभा चुनाव में भी प्रेम कुमार के खिलाफ चुनाव लड़ चुके हैं. उस दौरान प्रेम कुमार को जहां 55,618 मत मिले थे और उनका वोट प्रतिशत 53.92 रहा था. जबकि कांग्रेस प्रत्याशी मोहन श्रीवास्तव को महज 7,664 वोट मिले थे और इस दौरान उनका मत प्रतिशत 7.43 रहा था.
गौरतलब है कि इस सीट पर अब तक BJP को 7 बार, कांगेस को 3 बार और जनता पार्टी को 1 बार जीत हासिल हुई है. गया नगर विधानसभा सीट पर 1990 विधानसभा चुनाव में सबसे अधिक वोटिंग हुई थी. इस दौरान महिलाओं का वोटिंग प्रतिशत पुरुषों से ज्यादा था. महिलाओं का वोट 62.46 प्रतिशत रहा था. जबकि पुरुषों ने 53.02 प्रतिशत मत डाले थे.