गया(टिकारी):जिले में बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान जारी है. इस बीच कांग्रेस प्रत्याशी पर बदमाशों ने हमला कर दिया है. जानकारी के मुताबिक बदमाशों ने कांग्रेस उम्मीदवार की गाड़ी के शीशे तोड़ दिए और जमकर उत्पात मचाया.
गया: बूथ कैप्चरिंग की शिकायत पर पहुंचे कांग्रेस प्रत्याशी पर बदमाशों ने किया हमला
गया में पहले चरण का मतदान जारी है. इस बीच बूथ कैप्चरिंग की शिकायत पर पहुंचे कांग्रेस प्रत्याशी पर बदमाशों ने हमला कर दिया है. उन्होंने आरोप लगाया कि बूथ पर पहले से मौजूद दूसरे प्रत्याशी के लोगों ने हमला किया.
दरअसल, भोरी स्थित मतदान केंद्र संख्या 323, 324 पर बुथ कैप्चरिंग की शिकायत पर कांग्रेस प्रत्याशी सुमन्त कुमार पहुंचे थे. इस दौरान उनपर हमला किया गया. सुमन्त कुमार ने सभी मतदान कर्मियों सहित प्रशासन पर मिलीभगत का आरोप लगाया.
कांग्रेस प्रत्याशी ने लगाए गंभीर आरोप
सुमन्त ने बताया कि जब वे बूथ कैप्चरिंग की शिकायत पर पहुंचे तो वहां मौजूद दूसरे प्रत्याशी के समर्थकों ने हुड़दंगई की. देखते-देखते वे हाथापाई पर उतर आए. वे किसी तरह मौके से जान बचा कर भागे. सुमन्त ने विरोधियों द्वारा फायरिंग करने व वाहन क्षतिग्रस्त करने का आरोप लगाया. उन्होंने एसपी से सुरक्षा की गुहार लगाई लेकिन अभी तक सुनवाई नहीं हुई है.