गया: जिले में एक साथ चार कोरोना पॉजिटिव मामले की पुष्टि हुई है. एक सप्ताह पहले चारों प्रवासी मजदूर बोधगया लौटे थे. इसके बाद सभी को बोधगया प्लस टू प्रोजेक्ट कन्या स्कूल में क्वारंटीन किया गया था. जानकारी मिलने के बाद प्रशासनिक अधिकारियों ने क्वारंटीन सेंटर पहुंचकर जायजा लिया. स्वस्थ्य विभाग के अधिकारी ने बताया कि चारों मजदूर अलग-अलग राज्यों से लौटे थे.
गया: बोधगया में एक साथ 4 कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि, दूसरे राज्यों से एक सप्ताह पहले लौटे थे मजदूर
बोधगया में एक साथ चार कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. चारों प्रवासी मजदूर हरियाणा और तमिलनाडु से एक सप्ताह पहले बोधगया लौटे थे. 18 मई को इनके सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे. रिपोर्ट में चारों युवकों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया.
एक साथ 4 मरीजों की पुष्टि
मिली जानकारी के मुताबिक चारों प्रवासी मजदूर हरियाणा और तमिलनाडु से बोधगया लौटे थे. 18 मई को इनके सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे. जांच रिपोर्ट में चारों युवकों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया. स्वस्थ्य विभाग के अधिकारी ने बताया कि बोधगया में पहली बार एक साथ 4 पॉजिटिव मरीज मिलने से बोधगया के हड़कम्प मच गया है.
कोरोना मरीजों की संख्या पहुंची 24
वहीं, उन्होंने कहा कि कोरोना पॉजिटिव मिलने वाले सभी लोग जिले के अलग-अलग प्रखण्ड के रहने वाले हैं. बोधगया के स्थानीय लोगों का कहना है कि बोधगया कोरोना वायरस सेंटर नहीं बनाना चाहिए था. बता दें कि गया में कोरोना मरीजों की संख्या 24 पहुंची गई है. जिसमें 8 लोग पूरी तरह ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं.