बिहार

bihar

ETV Bharat / state

एक सुर में उठायी गयी आवाज- हक के लिए करते रहेंगे संघर्ष - जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन

गया में असंगठित मजदूर कांग्रेस के कार्यकर्ता सम्मेलन में मजदूरों को उनके हक और अधिकार के बारे में जानकारी दी गई. जिससे की वह अपने हक और अधिकार के लिए संघर्ष कर सकें.

gaya
सम्मेलन का आयोजन

By

Published : Feb 8, 2020, 7:13 PM IST

गया: शहर के राजेंद्र आश्रम मोहल्ला स्थित कांग्रेस कार्यालय में असंगठित मजदूर कांग्रेस का जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. सम्मेलन में मजदूरों को उनके हक और अधिकार को लेने के लिए संघर्ष करने का आह्वान कांग्रेसी नेताओं की ओर से किया गया. कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में महिला-पुरुष और कांग्रेसी नेता शामिल हुए.

मजदूरों को हक और अधिकार के बारे में बताया
कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता विजय कुमार मिठू ने बताया कि असंगठित मजदूर कांग्रेस के कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य मजदूरों को उनके हक और अधिकार के बारे में बताना है. उन्होंने कहा कि आज सरकार प्रत्येक निर्माण में 1% टैक्स के रूप में लेती है, जो यह राशि अब पहुंचकर अरबों, खरबों रुपये हो गई है. लेकिन यह राशि मजदूरों को नहीं मिल पाती.

देखें पूरी रिपोर्ट

असंगठित मजदूरों को दी जानकारी
कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता विजय कुमार मिठू ने बताया कि केंद्र और राज्य सरकार के माध्यम से प्रति वर्ष प्रति मजदूर 39 हजार रुपये मिलना है. लेकिन सरकार की ढुलमुल नीति के कारण यह राशि मजदूरों को नहीं मिल पाती है. इन तमाम बातों की जानकारी आज सम्मेलन के माध्यम से असंगठित मजदूरों को दी जाएगी. ताकि वे अपने हक और अधिकार के लिए संघर्ष कर सकें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details