बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गया: कृषि विज्ञान केंद्र में 65 लाख की लागत से सामुदायिक रेडियो स्टेशन का होगा निर्माण - Agriculture Minister Prem Kumar

गया जिला के किसानों के बीच राजेंद्र श्वेता का 119 क्विंटल एवं सहभागी धान का 29 क्विंटल बीज केंद्र पर बिक्री के लिए उपलब्ध है. धान बीज की बिक्री 15 मई से शुरु होगी.

gaya
gaya

By

Published : May 6, 2020, 4:25 PM IST

गया: मानपुर स्थित कृषि विज्ञान केंद्र जल्द ही किसानों के लिए ज्ञान, विज्ञान एवं खेती की आधुनिक जानकारी देने के साथ-साथ स्वास्थ्य, मनोरंजन के लिए उपयोगी साबित होगा. यहां सामुदायिक रेडियो स्टेशन शुरू किया जाएगा. यह जानकारी कृषि मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने दी.

इस केंद्र के लिए 65 लाख रुपये की राशि बिहार कृषि विश्वविद्यालय को उपलब्ध करा दी गई है. कृषि मंत्री प्रेम कुमार मानपुर स्थित कृषि विज्ञान केंद्र के प्रधान वैज्ञानिक डॉ. राजीव सिंह से खरीफ मौसम में लगाए जाने वाले धान के बीज की उपलब्धता और उसकी बिक्री से संबंधित योजनाओं की जानकारी ले रहे थे.

कृषि विज्ञान केंद्र

किसानों को दिया जायेगा प्रशिक्षण
मंत्री ने बताया कि कृषि विज्ञान केंद्र के विकास के लिए 21 करोड़ रुपये की स्वीकृति दे दी गई है. इस राशि से केंद्र में 500 व्यक्तियों के बैठने की व्यवस्था होगी. साथ ही सुसज्जित ऑडिटोरियम होगा. यंत्र शेड, बीज का गोदाम, वैज्ञानिकों एवं स्टॉफ के रहने के क्वार्टर, सड़क निर्माण, बाउंड्री एवं हाईमास्ट लाइट लगाई जाएगी. केंद्र ग्रामीण बेरोजगार युवक-युवतियों और किसानों को उत्कृष्ठ प्रशिक्षण प्रदान करेगा. इसे युवा स्वरोजगार के लिए तैयार हो सकेंगे. किसानों के लिए 119 क्विंटल राजेंद्र श्वेता का बीज उपलब्ध कराया गया.

15 मई से शुरु होगा बीज वितरण
गया जिला के किसानों के बीच राजेंद्र श्वेता का 119 क्विंटल एवं सहभागी धान का 29 क्विंटल बीज केंद्र पर बिक्री के लिए उपलब्ध है. धान बीज की बिक्री 15 मई से शुरु होगी. मंत्री ने बताया कि राजेंद्र श्वेता मध्यम अवधि के धान का प्रकार है. सहभागी कम अवधि का सूखा सहन करने वाली किस्म है. राजेंद्र श्वेता का बीज 42 रुपये प्रति किलो की दर से व सहभागी का बीज 35 रुपये प्रति किलो की दर से किसानों को मिलेगा.धान की खेती में श्री विधि तकनीकी का प्रयोग करने की अपील की है. इसमें मात्र दो किलो बीज से एक एकड़ की खेती हो जाती है और उपज भी डेढ़ से दोगुना प्राप्त होता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details