गया:कोरोना महामारी के बीच दूसरे देशों से लौटे भारतीय प्रवासियों के क्वारंटीन की व्यवस्था बोधगया निगमा मोनास्ट्री क्वारंटीन सेंटर में की गई है. मगध रेंज के कमिश्नर असंगबा चुबा आओ यहां की सुविधाओं और व्यवस्थाओं के निरीक्षण के लिए पहुंचे. इस दौरान उनके साथ संबंधित पदाधिकारियों मौजूद रहे. मौके पर कमिश्नर ने अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए.
कुवैत से आने वाले सभी प्रवासियों के लिए ब्लॉक नंबर 5 के प्रथम तल पर बनाए गए 7 कमरों (हॉल) में रहने की व्यवस्था की गई है. आयुक्त ने सभी कमरों का घूम-घूम कर मुआयना किया. प्रवासियों के आवासन के लिए बड़े-बड़े कमरों में बिस्तर लगवाए गए हैं. सभी में पंखे चल रहे हैं. साथ ही लगभग 24 शौचालयों की व्यवस्था है. आयुक्त ने कार्यपालक पदाधिकारी, नगर पंचायत बोधगया रऔ प्रखंड विकास पदाधिकारी, बोधगया को प्रत्येक हॉलवार शौचालय आवंटित करने के निर्देश दिए. उन्होंने एक-एक हॉल का मुआयना किया, सभी हॉल में पंखे और साफ-सफाई की व्यवस्था का निरीक्षण किया.
कमिश्नर ने अधिकारियों को दिए दिशा-निर्देश गया एयरपोर्ट को बनाया गया लैंडिग प्वाइंट
कोविड-19 वैश्विक महामारी के बीच दूसरे देशों में फंसे भारतीय नागरिक को वापस लाने का काम लगातार जारी है. वंदे भारत मिशन के तहत कई विमान चलाए जा रहे हैं जो दूसरे देशों में फंसे इच्छुक भारतीय प्रवासियों को लेकर अपने देश आ रहे हैं. इस मिशन के तहत बिहार के गया एयरपोर्ट को लैंडिंग प्वाइंट बनाया गया है. बीते 18 मई से प्रवासियों की वापसी हवाई जहाज से जारी है. अब तक यूके, मस्कट, दोहा और यंगून से उड़ानें आ चुकी हैं. कुवैत से भी 151 प्रवासी आये हैं, सभी बिहार के हैं.
क्वारंटीन सेंटर का मुआयना करते कमिश्नर यात्रियों की हुई मेडिकल स्क्रीनिंग
आयुक्त की निगरानी में कुवैत से लौटे यात्रियों की मेडिकल स्क्रीनिंग की गई. ये सभी यात्री होटल या गेस्ट हाउस बुक करने में असमर्थ दिखे. इनके लिए निगमा मोनेस्ट्री में आवासन की व्यवस्था की गई है. इनके आवासन के लिए ही मगधरेंज के कमिश्नर असंगबा चुबा आओ ने संबंधित पदाधिकारियों के साथ निगमा मोनास्ट्री क्वारंटीन सेंटर का मुआयना किया.