गया:अफसर प्रशिक्षण अकादमी (OTA Gaya) में 19वीं पासिंग आउट परेड के पहले पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया. इस पुरस्कार वितरण समारोह में एक साल प्रशिक्षण के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले जेंटलमैन कैडेट्स को पुरस्कृत किया गया.
अफसर प्रशिक्षण अकादमी के समादेशक लेफ्टिनेंट जनरल जी.ए.वी. रेड्डी ने जेंटलमैन कैडेट्स को पुरस्कार देकर सम्मानित किया.
ये भी पढ़ें-ऑक्सीजन मैन को डेटॉल कंपनी ने दिया सम्मान, डेटॉल हैंडवाश के डिब्बे पर गौरव राय की तस्वीर
पुरस्कार वितरण समारोह
दरअसल, अफसर प्रशिक्षण अकादमी गया में 19वीं पासिंग आउट परेड 12 जून को आयोजित होने वाली है. इस पासिंग आउट परेड में स्पेशल कमीशन ऑफिसर के जेंटलमैन कैडेट्स भारतीय सेना में कमीशन प्राप्त करेंगे.
पासिंग आउट परेड के पूर्व मुख्य आकर्षण का केंद्र पुरस्कार वितरण समारोह, मल्टी एक्टिविटी डिस्प्ले रहता है. आज पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें प्रशिक्षण के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले जेंटलमैन कैडेट्स को ओटीए गया के समादेशक के द्वारा सम्मानित किया गया.
12 जून को 19 पासिंग आउट परेड
ओटीए गया के उप समादेशक और मुख्य प्रशिक्षक एच.एस. सोही ने बताया कि अफसर प्रशिक्षण अकादमी देश में स्थित प्री कमिशिंग सैन्य अकादमी में तीसरी इकाई है. अफसर प्रशिक्षण अकादमी गया में 19 पासिंग आउट परेड 12 जून को आयोजित है. ऑपरेशन ऑफिसर प्रशिक्षण अकादमी में एक साल की ट्रेनिंग पूरा कर ली है. वह पासिंग आउट परेड में पास आउट होंगे. इस पासिंग आउट परेड में एक भी विदेशी कैडेट्स शामिल नहीं होगा.
ऑफिसर ट्रेनिंग एकेडमी की शुरुआत
कोविड को देखते हुए जेंटलमैन कैडेट्स के अभिभावक और अन्य बाहरी लोग शामिल नहीं हो सकेंगे. 19वीं पासिंग आउट परेड के निरीक्षण अधिकारी सह प्रमुख अतिथि लेफ्टिनेंट जनरल जी.ए. वी.रेड्डी शामिल होंगे.
बता दें कि गया शहर के पहाड़पुर क्षेत्र में ओटीए गया स्थित है. ऑफिसर ट्रेनिंग एकेडमी की विधिवत शुरुआत पूर्व सेना प्रमुख जनरल वी. के. सिंह द्वारा 14 नवंबर 2011 को की गई थी.