गया:होली के त्योहार के दिन जिले के कई इलाकों में ऐसी घटनाएं हुईं जिनसे रंग के पर्व में भंग पड़ गया. बात शेरघाटी थाना क्षेत्र की करें तो यहां के कचौड़ी पंचायत अंतर्गत कुशा गांव में दो घटनाएं ऐसी हुईं जिनके कारण सोमवार का दिन रंगीन होने के बजाए गमगीन हो गया.
पहली घटना दो परिवारों के बीच हुई मारपीट की थी. इस जमीनी विवाद के झगड़े में दर्जनभर लोग घायल हो गए. वहीं दूसरी घटना इसी गांव के किसान दिलेश दिलकेश्वर यादव की खड़ी फसल में लगी आग ने हजारों रुपए का नुकसान कर दिया.
इसे भी पढ़ें:होली के दिन दो परिवारों में जमकर मारपीट, 22 लोग घायल
पहले से ही था जमीनी विवाद
इन घटनाओं को लेकर थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि मारपीट के मामले में पुलिस छानबीन कर रही है. घायलों को अनुमंडल अस्पताल शेरघाटीमें इलाज के लिए भेज दिया गया है. घायलों में बड़े, बच्चे, बृद्ध ओर महिलाएं भी शामिल हैं.
उन्होने बताया कि मुखलाल यादव एवं कामेश्वर यादव के परिवार के बीच जमीनी विवाद पूर्व से ही चला आ रहा था. इसी क्रम में होली के दिन दोनों परिवारों में पहले गाली-गलौज और उसके बाद मामला मारपीट तक पहुंच गया.
12 कट्ठे में लगी फसल जल गई
वहीं आगजनी से पीड़ित किसान ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि गेहूं की कटाई कर खेत में ही पड़ा हुआ था। इसी क्रम में किसी ने आग लगा दिया. जिससे लगभग 12 कट्ठे में लगी गेहूं की फसल जलकर राख हो गई.
मुआवजे की मांग
सूचना के बाद ग्रामीणों एवं अग्निशमन के सहयोग से आग पर काबू पाया गया है. इस मामले को लेकर पंचायत की मुखिया पार्वती देवी ने कहा कि पीड़ित किसान ने स्थानीय अंचल कार्यालय में आवेदन देकर मुआवजे की गुहार लगायी है.
इसके अलावा कुछ अन्य घटनाएं भी हुईं जिससे होली का रंग फीका पड़ गया. टी टी स्कूल कैंपस में रविवार की शाम को आगजनी की एक अन्य घटना हुई थी. जिसमें हजारों रुपए की संपत्ति का नुकसान हुआ. इसी प्रकार चांपी गांव में दो परिवारों के बीच आपसी कलह के कारण मारपीट की घटना हुई. जिसमें कलावती देवी एवं भगवान सिंह नाम के लोग घायल हो गए.