बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अगले कुछ दिन और सताएगी शीतलहरी, 19 जनवरी से मिल सकती है राहत, लेकिन फिर होगा अटैक - बिहार में शीतलहरी

बिहार में शीतलहरी बह रही है. मंगलवार को पूरा बिहार कोल्ड डे की चपेट में रहा, तो गया का तापमान सबसे न्यूनतम दर्ज किया गया है. गया का न्यूनतम तापमान 5.2 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 16.3 डिग्री सेल्सियस आंका गया है. मौसम वैज्ञानिक की मानें, तो बिहार में सबसे ज्यादा ठंड गया में पड़ रही है.

cold Etv Bharat
cold Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 17, 2024, 6:25 AM IST

गया :बिहार में ठंड अपने चरम पर है. पूरा प्रदेश शीतलहरी की चपेट में है. वहीं, गया का तापमान बिहार में सबसे न्यूनतम दर्ज किया गया है. मंगलवार को गया का तापमान 5.2 डिग्री सेल्सियस तथा 16.3 डिग्री सेल्सियस अधिकतम दर्ज किया गया. मौसम वैज्ञानिक की मानें, तो 19 जनवरी से टेंपरेचर में सुधार होने का पूर्वानुमान है. हालांकि सर्दी जनवरी में भी खत्म नहीं होगी. 27-28 तारीख को पश्चिमी विक्षोभ से एक बार फिर से सर्दी बढ़ेगी.

बना हुआ है चक्रवर्ती परिसंचरण :मौसम वैज्ञानिक शैलेंद्र कुमार पटेल ने बताया है कि साउथ बांग्लादेश और उसके आसपास क्षेत्र के क्षेत्र पर एक चक्रवातीय परिसंचरण बना हुआ है. वायुमंडल के निचली सतह पर पूर्वी हवा का प्रवाह है, जिसके कारण इधर चार-पांच दिनों से गया का तापमान 10 डिग्री से नीचे बना हुआ है. न्यूनतम तापमान में कमी और निचले स्तर पर नमी युक्त पूर्वी हवा के मिलन के कारण कोहरा से अति कोहरा दिन के अधिकांश समय में छाया रहेगा.

''अपराह्न के आसपास में सूर्य खिलने की संभावना होगी. इसके साथ अगले 24 से 48 घंटे तक यही स्थिति बनी रहेगी. शीतलहर की स्थिति फिलहाल रहेगी. 19 जनवरी से वायुमंडल के नीचे सतह पर पूर्वी हवा का प्रवाह की कमी के कारण टेंपरेचर में सुधार होने का पूर्वानुमान है.''- शैलेंद्र कुमार पटेल, मौसम वैज्ञानिक, मौसम विज्ञान केंद्र, पटना

27-28 को पश्चिमी हिमालय पर विक्षोभ का पूर्वानुमान :मौसम वैज्ञानिक के अनुसार 27 से लेकर 29 जनवरी के बीच पश्चिम हिमालय पर मजबूत पश्चिमी विक्षोभ बन रहा है. बर्फबारी का भी पूर्वानुमान है. इसे लेकर सर्दी जनवरी में भी खत्म नहीं होगी. फरवरी में भी सर्दी सताएगी.

ये भी पढ़ें :-

बिहार में शीतलहर का प्रकोप, सरकारी स्कूल में कब से होगी ठंड की छुट्टी? DM ने किया खुलासा

रहिए सावधान, बिहार में नए साल में बढ़ेगी और ठंड और कनकनी, किसानों से मौसम विभाग ने की ये अपील

ABOUT THE AUTHOR

...view details