बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Cold Wave In Gaya : गया में तापमान गिरने से बढ़ी ठंड, बर्फीली हवाओं ने बढ़ाई कनकनी - गया में तापमान गिरने से बढ़ी ठंड

गया में न्यूनतम तापमान 14 डिग्री से लुढ़ककर 9 डिग्री पर आ पहुंचा है. ठंड का असर पश्चिमी विक्षोभ के पारा गिरने का असर बताया जा रहा है. इसके बाद अगले 2 से 3 दिनों तक शीत वाले दिन और पाला जैसी स्थिति बनी रहेगी. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि कोहरे की तीव्रता में कमी आएगी जबकि ठंड का प्रचंड प्रहार से बचने की उम्मीद कम है. पढ़ें पूरी खबर..

गया में न्यूनतम तापमान लुढ़का
गया में न्यूनतम तापमान लुढ़का

By

Published : Jan 16, 2023, 2:23 PM IST

गया:बिहार के गया में न्यूनतम तापमानलुढ़कने से काफी ठंड (Cold Wave In Gaya) पड़ रहा है. जिले में तापमान गिरने का कारण पश्चिम विक्षोभ का असर समाप्त होने को बताया गया है. इसी कारण से सतही उत्तर पश्चिमी दिशा से बर्फ जैसी ठंडी हवाएं करीब 18 से 20 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही है. इसके कारण अगले 24 घंटों में जिले में न्यूनतम तापमान में 9 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है. जानकारी के अनुसार बिहार में सर्वाधिक ठंड गया में पड़ रही है.

ये भी पढ़ें:Bihar School Closed: इन जिलों में बढ़ी स्कूलों की छुट्टी, जानें कब तक बंद रहेंगे स्कूल

9 डिग्री तक लुढ़का पारा: दरअसल पश्चिमी विक्षोभ के असर होने से बर्फीली हवाएं ने कनकनी बढ़ा दी है. यहां का न्यूनतम पारा 14.9 डिग्री सेल्सियस से लुढककर 5.5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. जिले में कई बर्फीली प्रदेशों की अपेक्षा सर्वाधिक ठंड पड़ रही है. जिसके कारण गया में अगले 2 से 3 दिन तक शीत और पाला पड़ने जैसी स्थिति बनी रहेगी. जबकि कोहरा में भी काफी हद तक कमी आएगी. हालांकि ठंड से राहत की उम्मीद नहीं दिखाई दे रही है.

वैज्ञानिक के अनुसार कोहरे हटेंगे: गया एयरपोर्ट स्थित मौसम विज्ञान केंद्र पर वैज्ञानिक शैलेंद्र कुमार पटेल ने बताया है कि मौसम शुष्क एवं कोहरे की तीव्रता में कमी आएगी. उन्होंने कहा कि कोहरा के लिए उच्च आर्द्रता, निम्न तापमान एवं हवा की गति कम होनी चाहिए. इन तीनों कारकों के बाद ही कोहरे आते हैं. जबकि तापमान में कमी और आर्द्रता भी बढ़ रही है. लेकिन हवा की रफ्तार तेज है. इसलिए अगले 2 से 3 दिनों तक कोहरा होने की उम्मीद नहीं है. जबकि तापमान में गिरावट होने के कारण शीत और पाला जैसी स्थिति बन सकती है. उनके अनुसार न्यूनतम तापमान में और भी गिरावट दर्ज की जा सकती है. इसलिए लोगों को ठंड से सावधानी पूर्वक बचाव करना चाहिए. ऐसे मौसम में फसलों का भी पाला होने के कारण भारी नुकसान हो सकता है.

शिमला से ज्यादा ठंड गया में पड़ चुकी:बिहार के गया में पिछले रविवार को कुल्लू, मनाली, हिल स्टेशन शिमला, जम्मू से भी सर्दी वाली दिन रही है. मौसम की जानकारी के मुताबिक मनाली में जहां 4.4 डिग्री सेल्सियस, कुल्लू में 6.1 डिग्री सेल्सियस, हिल स्टेशन शिमला में 8.6 डिग्री सेल्सियस, जम्मू में 7.2 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा था. वहीं, गया का तापमान न्यूनतम 2.9 डिग्री सेल्सियस पर आ पहुंचा था.


जम्मू कश्मीर और हिमाचल की हवा ने बढ़ाई ठंड: मौसम वैज्ञानिक शैलेंद्र कुमार पटेल ने बताया कि बिहार का सबसे सर्द गया जिला बन गया है. यहां हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू कश्मीर से आने वाली ठंडी हवाएं ने और कनकनी ज्यादा बढ़ा दी है. उन्होंने बताया कि ठंड इतनी है कि इसमें ब्रेन हेमरेज, हर्ट अटैक, लूज मोशन जैसे बीमारी हो सकते हैं. जिससे बचना आवश्यक है. इस मौसम में सतर्कता से ध्यान हटना घातक हो सकता है.

"बिहार का सबसे सर्द गया जिला बन गया है. यहां हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू कश्मीर से आने वाली ठंडी हवाएं ने और कनकनी ज्यादा बढ़ा दी है. उन्होंने बताया कि ठंड इतनी है कि इसमें ब्रेन हेमरेज, हर्ट अटैक, लूज मोशन जैसे बीमारी हो सकते हैं". शैलेंद्र कुमार पटेल, मौसम वैज्ञानिक गया एयरपोर्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details