बिहार

bihar

ETV Bharat / state

शीतलहर की चपेट में बिहार, गया में 2 डिग्री ने बढ़ाई लोगों की मुसीबत - बिहार

बिहार शीतलहर की चपेट में है. पिछले 24 घंटों के दौरान तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है. मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, शीतलहर की वजह पश्चिमी क्षेत्र में विक्षोभ की सक्रियता है. केंद्र के मुताबिक, अगले एक सप्ताह तक ठंड से राहत की उम्मीद नहीं है.

gaya
गया में 2.0 डिग्री जा पहुंचा तापमान

By

Published : Dec 31, 2019, 8:48 PM IST

पटना: बिहार शीतलहर की चपेट में है. मौसम विभाग के अनुसार अभी अगले सात दिनों तक राहत की कोई उम्मीद नहीं है. 2 और 3 जनवरी को बारिश की संभावना है. कड़ाके की ठंड से जनजीवन अस्त-व्यस्त है. पटना समेत राज्य के लगभग सभी जिलों के तापमान में लगातार गिरावट हो रही है.

तापमान में भारी गिरावट
पिछले 24 घंटों के दौरान तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है. मौसम विभाग के मुताबिक, मंगलवार को गया में न्यूनतम तापमान 2.0 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं, पटना में 5.0 डिग्री, भागलपुर में 5.4 डिग्री और पूर्णिया का न्यूनतम तापमान 7.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

गया में 2.0 डिग्री जा पहुंचा तापमान

2 से 4 जनवरी तक बारिश की संभावना
पटना मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, शीतलहर की वजह पश्चिमी क्षेत्र में विक्षोभ की सक्रियता है. केंद्र के मुताबिक, अगले एक सप्ताह तक ठंड से राहत की उम्मीद नहीं है. मौसम विभाग के अनुसार, 'पूर्वी उत्तर प्रदेश और झारखंड में 2 से 4 जनवरी तक बारिश की संभावना है, जिसका असर बिहार के सीमावर्ती क्षेत्र में रहेगा. बादल छाए रहेंगे. इसके साथ ही कुछ जगहों पर बूंदाबांदी हो सकती है.'

कोहरे से ट्रेनों के परिचालन पर असर
घने कोहरे और कड़ाके की ठंड से ट्रेनों के परिचालन पर असर हुआ है. सोमवार को पटना से गुजरने वाली करीब सभी ट्रेनें देर से गुजरीं, जिससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा. मंगलवार को गया का अधिकतम तापमान 13 से 14 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा. सोमवार को यहां अधिकतम तापमान 12.8 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 2.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details