गया :बिहार का सबसे सर्द जिला गया रहता है. शुक्रवार को बर्फीली हवाओं के चलते सूबे के तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है. वहीं, बीते रात गया का पारा 5.1 डिग्री पहुंच गया. लिहाजा, पूरा जिला ठंड से ठिठुरने लगा. कड़ाके की ठंड के बीच वाहन चालकों को सबसे ज्यादा मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है.
कड़ाके की ठंड के बीच कोहरा भी देखने को मिल रहा है. कोहरे के चलते वाहन चालकों को काफी मुसीबत हो रही है. विजिबिलिटी नहीं होने की वजह से ट्रक ड्राइवर रात को वाहन चलाने से कतरा रहे हैं. रात 10 बजे रेलवे स्टेशन से उतर राजेन्द्र आश्रम जा रहे समीर ने बताया कि रेलवे स्टेशन के बाहर सैकड़ों ऑटो थे. लेकिन अधिक कोहरा होने के चलते कोई ऑटो जाने को तैयार नही हुआ. ऐसे में पैदल जा रहे हैं, देखिए आगे कोई ऑटो मिलता है या नहीं.
'पटना में नहीं था कोहरा'
पश्चिम बंगाल के रहने वाले कुमार शान्तु बताते हैं कि पटना से आने में इतना कोहरा नहीं मिला. जैसे ही गया में प्रवेश किया सिर्फ कोहरा ही कोहरा दिखाई दिया. गाड़ी चलाने में काफी मुश्किल हो रही है. यहां स्थानीय प्रशासन ने कोहरे से बचाव के लिए सड़क किनारे रेडियम या लाइट नहीं लगाई है. इससे आमजन को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
ट्रक चालक मुन्ना यादव ने बताया कि मसौढ़ी से निकले थे, उधर ना इतनी ठंड था और ना ही कोहरा. गया में बहुत ठंड है. यहां रोड पर कोहरे में इंडिकेटर भी नहीं लगाया है. चौराहे पर बहुत दिक्कत हो रही है. अभी सड़क के अंदाज पर गया शहर पार कर सुबह का इंतजार करेंगे, फिर हरियाणा रवाना होंगे. वहीं, ऑटो चालक ने बताया कि सड़क पर यात्री खूब मिल रहे हैं. लेकिन कोहरे की वजह से ऑटो चलाना मुश्किल है. मजबूरी में घर जा रहे हैं.
बर्फीली हवाओं ने बढ़ा दी ठिठुरन
गया में शुक्रवार की सुबह से लेकर अभी तक बर्फीली हवाएं चल रही हैं. बीती रात 25 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे से बर्फीली हवाएं चली. मौसम विभाग के अनुसार इसमें और तेजी की उम्मीद है. आज धूप भी निकली है लेकिन तेज हवा के कारण ठंड पर कोई असर नहीं दिखा रहा है. मौसम विभाग के अनुसार आज रात में तापमान और गिरने की उम्मीद है. आपको बता दें कि पिछले वर्ष कई वर्षों का रिकॉर्ड तोड़ते हुए गया का पारा 3 डिग्री तक पहुंच गया था. इस बार भी पारा मिनिमम तीन डिग्री तक लुढ़कने के आसार दिख रहे हैं.