गया:कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में देश के दुश्मनों से लोहा लेने वाले कोबरा कमाडो भी मैदान में कूद गए हैं. कोबरा कमांडो के जवानों ने जिले के अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र के गांवों को सेनेटाइज करने के साथ मेडिकल कैंप लगाकर ग्रामीणों के स्वास्थ्य की जांच की.
कोरोना महामारी में कोबरा कमांडो भी निभा रहे अहम भूमिका, कैंप लगाकर लोगों का कर हेल्थ चेकअप - health check up of people in gaya naxal affected area
कोरोना के खिलाफ लड़ाई में कोबरा कमांडो भी शामिल हो गए है. उनकी ओर से जिले के अति नक्सलप्रभावित एरिया में स्वास्थ्य जांच कैंप और गांव को सेनेटाइज किया गया. इस मौके पर कोबरा 205 कोबरा कैंप बरवाडीह के कमांडेंट दिलिप श्रीवास्तव ने लोगों के बीच राशन का वितरण किया.
![कोरोना महामारी में कोबरा कमांडो भी निभा रहे अहम भूमिका, कैंप लगाकर लोगों का कर हेल्थ चेकअप gaya](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6763698-176-6763698-1586690048297.jpg)
बता दें कि बाराचट्टी थाना क्षेत्र के सूदूरवर्ती पंचायत जयगिर के अति नक्सली प्रभावित गांव दोवाट में 205 कोबरा बटालियन बरवाडीह ने कैंप लगाया. साथ ही कोरोना संक्रमण के प्रति ग्रामीणों को जागरूक करने और उसके संक्रमण की रोकथाम के लिए नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया. स्वास्थ्य शिविर में दूसरे राज्यों से आए और गांव वाले करीब 500 कामगारों का कोरोना की जांच की गई. जांच के बाद सभी को नि: शुल्क दवा भी दिया गया.
गरीबों के बीच राशन का वितरण
इस दौरान कोबरा के जवानों ने दोवाट गांव को सोडियम हाइपोक्लोराईड सोल्युशन से पूरी तरह सेनेटाइज किया. ताकि कोरोना संक्रमण से बचा जा सके. इसके बाद उपस्थित ग्रामीणों के बीच 205 कोबरा कैंप बरवाडीह के कमांडेंट दिलिप श्रीवास्तव ने राशन का वितरण किया.