बिहार

bihar

ETV Bharat / state

CAA जागरुकता सभा में गांधी मैदान पहुंच रहे लोग, कुछ ही देर में योगी आदित्यनाथ करेंगे सभा को संबोधित - गया में जागरुकता सभा

भाजपा नेता आशुतोष कुमार ने कहा कि योगी आदित्यनाथ गया आ रहे हैं और लोगों को संबोधित कर सीएए की हकीकत बताएंगे.

CM yogi at gaya gandhi maidan
गया के गांधी मैदान में सीएम योगी

By

Published : Jan 14, 2020, 12:13 PM IST

गया:शहर के ऐतिहासिक गांधी मैदान में आज भाजपा की ओर से सीएए को लेकर जागरुकता सभा का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लोगों को संबोधित करेंगे. ऐसे में सभा में शामिल होने के लिए लोगों का आना शुरू हो गया है. इसके अलावा बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता भी गांधी मैदान पहुंच रहे हैं.


बता दें कि कार्यक्रम के दौरान उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी, कृषि मंत्री डॉ. प्रेम कुमार, प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल सहित भाजपा के कई सांसद और विधायक मंच पर मौजूद रहेंगे.

सभा में शामिल होने पहुंचे लोग

गांधी मैदान में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
सभा को लेकर गांधी मैदान में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. लोगों के मैदान के अंदर जाने के लिए उनकी गहन जांच की जा रही है. वहीं, कुछ लोगों को अंदर जाने के लिए पास निर्गत किया गया है. जिसके बाद वे लोग अंदर प्रवेस कर रहे हैं.

सीएम योगी करेंगे सभा को संबोधित

'योगी आदित्यनाथ बताएंगे सीएए की हकीकत'
भाजपा नेता आशुतोष कुमार ने कहा कि विपक्षी पार्टियों की ओर से सीएए को लेकर तरह-तरह की भ्रांतियां फैलाई जा रही है. ऐसे में योगी आदित्यनाथ गया आ रहे हैं और लोगों को संबोधित कर सीएए की हकीकत बताएंगे. उन्होंने कहा कि लाखों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता गांधी मैदान में मौजूद होंगे और योगी आदित्यनाथ को सुनेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details