बिहार

bihar

ETV Bharat / state

हरियाली यात्रा के दौरान CM पहुंचेंगे गया, बौद्ध भिक्षुओं ने की अस्पताल और जल की मांग - CM Nitish Kumar will visit Gaya

चकमा बौद्धिष्ट के भंते प्रियेपाल भंते ने कहा यह प्रसिद्ध धार्मिक स्थल है. यहां पर काफी संख्या में पर्यटक आते है. इसलिए मुख्यमंत्री से हमारी मांग है कि गया में एक अंतराष्ट्रीय स्तर के हॉस्पिटल का निर्माण करवाया जाए. साथ ही उन्होंने गया में गर्मी के समय में जलस्तर के नीचे चले जाने को लेकर विशेष कदम उठाने को कहा है.

गया
गया

By

Published : Dec 17, 2019, 5:44 PM IST

Updated : Dec 17, 2019, 6:02 PM IST

गया: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जल जीवन हरियाली योजना के तहत पूरे राज्य में दौरा कर रहे हैं. इसी क्रम में वो दो दिवसीय यात्रा पर गया पहुंचेंगे. उनके आगम को लेकर बौद्ध भिक्षुओं ने गया में स्वास्थ्य और पानी की सुविधा उपलब्ध करवाने की मांग की.

बोधगया

बता दें कि आगामी 18 और 19 दिसंबर को सीएम गया के गांधी मैदान में सभा करेंगे. इसके बाद प्रसिद्ध महाबोधि मंदिर भी आएंगे. वहीं, चकमा बौद्धिष्ट के भंते प्रियेपाल भंते ने कहा यह प्रसिद्ध धार्मिक स्थल है. यहां पर काफी संख्या में पर्यटक आते हैं. इसलिए मुख्यमंत्री से हमारी मांग है कि गया में एक अंतराष्ट्रीय स्तर के हॉस्पिटल का निर्माण करवाया जाए. जिससे विदेशी पर्यटकों के साथ यहां के लोगों को भी काफी सुविधा मिलेगी. साथ ही उन्होंने गया में गर्मी के समय में जलस्तर के नीचे चले जाने को लेकर विशेष कदम उठाने को कहा है. जिससे कि लोगों को जल संकट की समस्या के निजात मिल सके.

पेश है रिपोर्ट

बोधगया पर दिया जा रहा है विशेष ध्यान- जिलाधिकारी
सीएम के आगमन को लेकर जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने बताया कि राज्य सरकार और केंद्र सरकार का प्रयास है कि शहर के गरिमा के अनुरूप उसका विकास कर बेहतर बनाया जा सके. इसके लिए येजना तैयार किया जा रहा है. केंद्र सरकार ने इसे आइकॉन सिटी के रूप में चयन किया है. इसलिए बोधगया पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है.

Last Updated : Dec 17, 2019, 6:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details