गया: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जल जीवन हरियाली यात्रा के चलते दो दिवसीय दौरे पर गया पहुंचे. सीएम नीतीश अंतराष्ट्रीय हवाई अड्डा गया से सीधे महाबोधि मंदिर पहुंचे. यहां उन्होंने पूजा अर्चना की. इसके बाद सीएम सड़क मार्ग से विष्णुपद मन्दिर पहुंचे. सीएम ने यहां विष्णु चरण की पूरे विधि-विधान से पूजा अर्चना की. इस दौरान दोनों मंदिरों में मन्दिर कमेटी ने सीएम का स्वागत किया.
मंगलवार को सीएम नीतीश कुमार ने रोहतास, कैमूर और औरंगाबाद में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत की. इसके बाद वो गया पहुंचे. सीएम नीतीश ने गया पहुंचते ही सबसे पहले महाबोधि मंदिर के दर्शन किये. बोधगया में स्थित विश्व धरोहर महाबोधि मंदिर में भगवान बुद्ध के प्रतिमा के सामने सीएम नीतीश कुमार ने नमन किया. इस दौरान मन्दिर के पुजारी ने विधिवत पूजा अर्चना करवाई.
गया पहुंचे सीएम नीतीश कुमार दिया गया स्मृति चिन्ह
पूजा अर्चना के बाद बीटीएमसी के सचिव एन दोरजे ने मुख्यमंत्री को स्मृति चिन्ह प्रदान किया. उसके बाद मोक्षधाम गया जी में स्थित विष्णुपद मंदिर पहुंचकर सीएम नीतीश ने विष्णु चरणों की पूजा की. मन्दिर में पंडा समुदाय ने पूरे मंत्रोच्चारण के साथ विधिवत पूजा करवायी. पूजा अर्चना के बाद मुख्यमंत्री के समक्ष विष्णुपद प्रबन्धकारिणी समिति के सदस्यों ने दो मांगें रखीं.
मंदिर परिसर पहुंचे सीएम नीतीश कुमार मंदिर की मांगों को पूरा करने का दिया आदेश
पूजा के दौरान कहीं भी एनआरसी और सीएए के विरोधियों ने अड़चन नहीं डाला. विष्णुपद मंदिर में पंडा समाज ने मुख्यमंत्री के समक्ष दो मांगें रखी हैं. दोनों मांगें बहुत पुरानी हैं. हालांकि, इस बार मुख्यमंत्री ने मांग को लेकर सकारात्मक जवाब दिया.
भगवान बुद्ध को नमन करते सीएम पंडा समाज ने मुख्यमंत्री से कहा कि फल्गु नदी में मनसरवा नाला का पानी बहाया जा रहा है, जो आस्था को ठेस पहुचाता है. मुख्यमंत्री ने इस पर कहा कि गंगा से पानी लाने वाली योजना में इसका समाधान हो जाएगा. दूसरी मांग में पंडा समाज ने कहा कि मंदिर के समीप विश्राम गृह को हटा दिया जाए. इस पर मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी को उचित कारवाई करने का आदेश दिया.
सीएम को भेंट की गई स्मृति चिन्ह सीएम नीतीश ने की ये कामना
बीटीएमसी सदस्य सह जदयू नेता अरविंद सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूजा अर्चना करने के बाद संतोषप्रद बात कही हैं. उन्होंने ने बताया कि सीएम नीतीश ने कहा कि यहां आने से शांति मिलती है. यहां से पूरे विश्व में शांति फैलती रहे. यह कामना सीएम नीतीश ने की है. सीएम नीतीश कुमार मंगलवार की रात गया जी में ही बिताएंगे. इसके बाद सुबह होते ही अरवल के लिए प्रस्थान करेंग. सीएम नीतीश फिर गया वापस आकर प्रशासनिक बैठक में हिस्सा लेंगे.
पूजा के दौरान सीएम नीतीश कुमार मुख्यमंत्री के इस दौरे को लेकर जिला प्रशासन कई दिनों से युद्ध स्तर की तैयारी कर रहा है. मुख्यमंत्री ने भी दौरे के पहले पूजा अर्चना कर यात्रा को सफल होने की कामना की है. इससे पहले भी गया दौरे पर आए सीएम नीतीश दोनों मंदिरों में पूजा अर्चना करने आते हैं.