बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गया: सीएम के दौरे को लेकर तैयारी में जुटा प्रशासन, बनाये जा रहे वाटर प्रूफ पंडाल - jal jivan hariyali program in gaya

तीन दिवसीय दौरे के क्रम में 18 दिसंबर को नीतीश कुमार गया पहुंचेंगे. वहीं 19 दिसंबर को गांधी मैदान में एक सभा का आयोजन किया जाएगा. जिसको लेकर जिला प्रशासन तैयारी में जुटा हुआ है.

CM nitish kumar will visit gaya
सीएम के दौरा को लेकर तैयारी में जुटा प्रशासन

By

Published : Dec 16, 2019, 1:02 PM IST

गया: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जल-जीवन-हरियाली कार्यक्रम को लेकर 19 दिसंबर को गांधी मैदान में सभा होगी. इसको लेकर सभा स्थल पर प्रशासनिक तैयारी चल रही है. तैयारी का जायजा लेने के लिए रविवार को डीएम अभिषेक सिंह और एसएसपी राजीव मिश्रा गांधी मैदान पहुंचे और सभा स्थल का निरीक्षण किया. बिगड़ते मौसम को देखते हुए यहां वाटर प्रूफ पंडाल लगाए जा रहे हैं. ताकि लोगों को कोई असुविधा न हो.

तैयारी में जुटा प्रशासन
तीन दिवसीय दौरे के क्रम में 18 दिसंबर को नीतीश कुमार गया पहुंचेंगे. वहीं 19 दिसंबर को गांधी मैदान में एक सभा का आयोजन किया जाएगा. जिसको लेकर जिला प्रशासन तैयारी में जुटा हुआ है. अधिकारियों ने सभा स्थल पर बन रहे पंडाल और मुख्य मंच का जायजा लिया. साथ ही इसके निर्माण को जल्द पूरा करने का निर्देश दिया.

जानकारी देते डीएम

ये भी पढ़ें:गिरिराज के बयान पर जेडीयू का पलटवार- किसी भी हालत में नहीं लागू होगा बिहार में NRC

विभाग स्टॉल का लिया जाएजा
इस दौरान डीएम और एसएसपी ने सभास्थल पर लगने वाले विभाग स्टॉल का भी जायजा लिया. गांधी मैदान के सभास्थल पर आम और खास के प्रवेश के लिए अलग-अलग द्वार निर्धारित किए जा रहे हैं. एसएसपी ने बताया कि 17 दिसंबर से ही गांधी मैदान में आम लोगों के प्रवेश को वर्जित किया जा रहा है. यह व्यवस्था सुरक्षा कारणों से की गई है. निरीक्षण के दौरान डीडीसी किशोरी चौधरी, एसडीओ सतेंद्र प्रसाद और डीएसपी राज कुमार साह मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details