गया: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जल-जीवन-हरियाली कार्यक्रम को लेकर 19 दिसंबर को गांधी मैदान में सभा होगी. इसको लेकर सभा स्थल पर प्रशासनिक तैयारी चल रही है. तैयारी का जायजा लेने के लिए रविवार को डीएम अभिषेक सिंह और एसएसपी राजीव मिश्रा गांधी मैदान पहुंचे और सभा स्थल का निरीक्षण किया. बिगड़ते मौसम को देखते हुए यहां वाटर प्रूफ पंडाल लगाए जा रहे हैं. ताकि लोगों को कोई असुविधा न हो.
तैयारी में जुटा प्रशासन
तीन दिवसीय दौरे के क्रम में 18 दिसंबर को नीतीश कुमार गया पहुंचेंगे. वहीं 19 दिसंबर को गांधी मैदान में एक सभा का आयोजन किया जाएगा. जिसको लेकर जिला प्रशासन तैयारी में जुटा हुआ है. अधिकारियों ने सभा स्थल पर बन रहे पंडाल और मुख्य मंच का जायजा लिया. साथ ही इसके निर्माण को जल्द पूरा करने का निर्देश दिया.