बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने की मुलाकात - आध्यात्मिक गुरु दलाई लामा से सीएम नीतीश की मुलाकात

आध्यात्मिक गुरु दलाई लामा से मिलने के लिए सीएम नीतीश कुमार बोधगया पहुंचे (CM Nitish Meeting with spiritual leader Dalai Lama) हैं. वे वहां पूजा पाठ करने के साथ ही दलाईलामा से मुलाकात की. वहीं यहां विशेष शैक्षणिक सत्र में भूटान, नेपाल, तिब्बत, अमेरिका, जापान, रूस, इंडोनेशिया, जर्मनी और थाईलैंड सहित 47 देशों के बौद्ध श्रद्धालु शामिल हुए.पढे़ं पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Dec 30, 2022, 2:01 PM IST

Updated : Dec 30, 2022, 3:24 PM IST

गया पहुंचे सीएम नीतीश कुमार

गया: बिहार केगया में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार(CM Nitish Kumar In Bodhgaya) पहुंचे हैं. सीएम आज बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा से मुलाकात की. इसके बाद महाबोधि मंदिर में पहुंचकर भगवान बुद्ध की पूजा अर्चना की. आध्यात्मिक गुरु दलाई लामा से सीएम नीतीश कुमार की विशेष आस्था बताई जाती है. तभी वे हर साल दलाई लामा से मुलाकात करने बोधगया पहुंचते हैं. सीएम नीतीश की सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. वहीं बोधगया की धरती पर भूटान, नेपाल, तिब्बत, अमेरिका, जापान, रूस, इंडोनेशिया, जर्मनी और थाईलैंड सहित 47 देशों के बौद्ध श्रद्धालु शामिल हुए.

ये भी पढ़ें-महाबोधि मंदिर पहुंचे दलाईलामा, बोले- जीवन में करुणा और अहिंसा को दें प्रथमिकता

दलाई लामा के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार.

सीएम नीतीश कुमार का कार्यक्रमः-

  • बोधगया पहुंचे सीएम नीतीश कुमार
  • तिब्बती बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा से की मुलाकात
  • बौद्ध धर्म और आध्यात्मिक विषय पर की चर्चा
  • आज महाबोधि मंदिर में पूजा-दर्शन कर रहे हैं धर्मगुरु दलाई लामा
  • सीएम की यात्रा को लेकर सुरक्षा व्यवस्था सख्त
  • जोर-शोर से जारी है तैयारियां
  • एक महीने के प्रवास पर हैं दलाईलामा
    दलाई लामा और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार में बैठक.

47 देशों के बौद्ध श्रद्धालु हुए शामिल :बता दें कि आध्यात्मिक गुरु दलाई लामा का प्रवचन सुनने के लिए करीब 35 हजार बौद्ध श्रद्धालु कालचक्र मैदान में पहुंचे हैं. वहीं, प्रवचन के विशेष शैक्षणिक सत्र में भूटान, नेपाल, तिब्बत, अमेरिका, जापान, रूस, इंडोनेशिया, जर्मनी और थाईलैंड सहित 47 देशों के बौद्ध श्रद्धालु शामिल हुए.

भगवान गौतम बुद्ध की पूजा करते सीएम नीतीश.

गौतम बुद्ध को हुई थी ज्ञान की प्राप्ति :बोधगया में गौतम बुद्ध को ज्ञान की प्राप्ति हुई थी. ये पवित्र स्थान बौद्ध धर्मावलंबियों के लिए काफी अहम है. हर बौद्ध धर्मावलंबी जीवन में एक बार बोधगया आने की इच्छा रखता है. पूरे साल विदेशी श्रद्धालु और पर्यटक बोधगया पहुंचते हैं. लेकिन ठंड के मौसम में दलाई लामा के बोधगया में आगमन के साथ विदेशी सैलानियों की संख्या में काफी इजाफा होता है. महाबोधि मंदिर में दर्शन करेंगे. जिसके बाद बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा से मिलेंगे


ये भी पढ़ें-बोधगया में आज तिब्बती बौद्ध धर्मगुरू दलाई लामा से मुलाकात करेंगे CM नीतीश कुमार

Last Updated : Dec 30, 2022, 3:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details