गया: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और पूर्व शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी चुनाव प्रचार के लिए सोमवार को जिले के वजीरगंज प्रखंड पहुंचे. यहां वजीरगंज कॉलेज के मैदान में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करते हुए दोनों ने गया से एनडीए प्रत्याशी विजय कुमार मांझी के लिए जनता से वोट की अपील की. इस दौरान सीएम नीतीश कुमार ने विपक्ष को घेरते हुए कहा कि उनका किया हुआ विकास तो कहीं दिखता ही नहीं है.
कॉलेज परिसर में पहुंचे सीएम नीतीश का कार्यकर्ताओं ने फूल माला पहनाकर और डॉ. भीमराव अंबेडकर का प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत किया. वहीं, कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम नीतीश कुमार ने केंद्र सरकार और राज्य सरकार के विकास कार्यों से जनता को रूबरू करवाया.