गया: अलग-अलग जिलों से होते हुए आज बिहार के गया में नीतीश कुमार की समाधान यात्रा (Nitish Kumar Samadhan Yatra in Gaya) पहुंची है. सीएम हेलीकॉप्टर से बांकेबाजार प्रखंड के बेला गांव पहुंचे हैं. जहां वह पक्की गली-नली, पेयजल और स्ट्रीट लाइट सहित सरकार द्वारा दी गई कई योजनाओं की वस्तुस्थिति की जानकारी ले रहे हैं. इस दौरान वह मुख्यमंत्री साइकिल योजना से लाभान्वित छात्राओं से संवाद भी करेंगे. साथ ही आंगनवाड़ी केंद्र का भी निरीक्षण करेंगे. इसको लेकर व्यापक तैयारी की गई है. गांव की गलियों का रंग-रोगन किया गया है. मुख्यमंत्री लगभग एक घंटे तक बेला गांव में रहेंगे.
ये भी पढ़ें: Samadhan Yatra in Nalanda: नीतीश कुमार ने की अलग से रेल बजट की बात, अपने मंत्री काल को किया याद
गया में नीतीश कुमार की समाधान यात्रा:इसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हेलीकॉप्टर से गया अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पहुंचेंगे. जिसके बाद वे सड़क मार्ग से बोधगया के महाबोधि सांस्कृतिक केंद्र पहुंचेंगे. जहां वे जीविका दीदियों से संवाद करेंगे. इसके बाद वे सड़क मार्ग से बोधगया प्रखंड के ईलरा गांव पहुंचेंगे. जहां बनाए गए पंचायत सरकार भवन का उदघाटन करेंगे. साथ ही महिलाओं के द्वारा नीरा से बनाए जा रहे तिलकुट और अन्य उत्पाद की जानकारी लेंगे. साथ ही उनके बनाने की विधि को देखेंगे. ईलरा गांव के डैम का भी अवलोकन करेंगे. इसके बाद मुख्यमंत्री वापस बोधगया स्थित महाबोधि सांस्कृतिक केंद्र पहुंचेंगे, जहां वे अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे एवं जिले में चल रही योजनाओं की विस्तृत जानकारी लेंगे. लगभग 4 बजे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हेलीकॉप्टर द्वारा वापस पटना लौट जाएंगे.
लेमनग्रास की खेती का अवलोकन करेंगे सीएम: इस संबंध में स्थानीय निवासी भवानी सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर क्षेत्र के लोगों में खासा उत्साह है. पहले इस क्षेत्र में नेता सिर्फ चुनाव के समय आते थे लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहली बार सुदूरवर्ती क्षेत्र में आ रहे हैं. वैसे तो यह क्षेत्र नक्सल प्रभावित है लेकिन उनके आगमन को लेकर लोगों में खासा उत्साह है. यहां बंजर भूमि पर किए जा रहे लेमनग्रास की खेती को देखेंगे एवं उससे संबंधित जानकारी लेंगे. साथ ही आंगनवाड़ी केंद्र का भी निरीक्षण करेंगे. लेमनग्रास की खेती वर्तमान समय में बहुत ही चर्चा में है, इसकी चर्चा बिहार विधानसभा में भी हो रही है. मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर हम लोग उत्साहित हैं.
सीएम के आगमन से स्थानीय लोग उत्साहित: वहीं स्थानीय निवासी ग्रामीण आनंद कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री बांकेबाजार के बेला गांव में आ रहे हैं. काफी सुदूरवर्ती क्षेत्र में यह गांव अवस्थित है. मुख्यमंत्री के आगमन से पूरे क्षेत्र के लोग काफी उत्साहित हैं. मुख्यमंत्री यहां गली-नली, आंगनवाड़ी केंद्र, लेमनग्रास की खेती सहित कई चीजों की जानकारी लेंगे एवं लोगों से अपनी बातों को भी सांझा करेंगे, उनके आगमन से क्षेत्र के लोगों में काफी खुशी है.
सीएम के दौरे को लेकर कड़ी सुरक्षा:नीतीश कुमार समाधान यात्रा के तहत आज गया जिले के बांकेबाजार व बोधगया प्रखंड पहुंचेंगे. इसे लेकर व्यापक तैयारी की गई है. साथ ही सुरक्षा के भी कड़े प्रबंध किए गए हैं. चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल की तैनाती की गई है. बम निरोधक दस्ता व डॉग स्क्वायड से कार्यक्रम स्थल पर नजर रखी जा रही है. चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल की तैनाती की गई है. बम निरोधक दस्ता व डॉग स्क्वायड से कार्यक्रम स्थल पर नजर रखी जा रही है.