गया: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) राजगीर से सड़क मार्ग होते हुए गया (Gaya) पहुंचे. जहां वे गया के मानपुर अबगिल्ला के पास स्थित गंगा उद्धव योजना (Ganga Uddhav Yojna) का जायजा लिया. साथ ही सीता कुंड पिंडवेदी के समीप फल्गु नदी में बन रहे रबर डैम का भी जायजा लिया. मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए थे. जगह-जगह पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है. इस दौरान जदयू के कई कार्यकर्ता भी सीताकुंड और मानपुर में कई कार्यकर्ता भी मौजूद थे.
यह भी पढ़ें- गंगा उद्धव योजनाः पटना के हाथीदह से राजगीर, नवादा और गया पहुंचेगा गंगाजल, दूर होगा जल संकट
आपको बता दे कि मुख्यमंत्री गंगा उद्धव योजना एवं रबर डैम का जायजा लेने स्वयं गया की धरती पर पहुंचे हैं. गंगा का पानी मोकामा से गया पहुंचना निश्चित रूप से गया वासियों के लिए एक बहुत बड़ी सौगात है. इससे पेयजल की समस्या दूर होगी.