बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Gaya News : CM नीतीश के इस IAS की सादगी देख रह जाएंगे दंग, तस्वीरें VIRAL - Gaya News

cm nitish kumar principal secretary बिहार में सड़कों पर घूमते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रधान सचिव व आईएएस अधिकारी डॉ. एस सिद्धार्थ (IAS Dr S Sidhharth) की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसे देखकर हर कोई हैरान है. इन तस्वीरों में डॉ एस सिद्धार्थ (principal secretary dr s Siddharth) की चाय पीते दिख रहे है तो नाश्ता करते हुए नजर आ रहे है. आखिर क्या है पूरा माजरा आइये जानते है.

आईएएस अधिकारी डॉक्टर एस सिद्धार्थ
आईएएस अधिकारी डॉक्टर एस सिद्धार्थ

By

Published : Mar 30, 2023, 2:53 PM IST

गया: बिहार के गया पहुंचे सीनियर आईएएस अधिकारी डॉ. एस सिद्धार्थ एकदम से 'आम शख्स' की तरह अकेले सड़कों पर निकल गए. आम व्यक्ति की तरह रिक्शे पर बैठे, छोले वाली चाट खाई, नगर निगम के कचड़े वाली गाड़ी के पास गए और सफाईकर्मी से बात की. एक जगह रुककर थोड़ा सुस्ताया और फुटपाथ पर बैठकर चाय की चुस्की भी ली. ये तस्वीरे सोशल मीडिया पर वायरल (dr s Siddharth viral photos) हैं, जो बताते हैं कि डॉ एस सिद्धार्थ अन्य आईएएस अधिकारी से बिल्कुल अलग क्यों हैं. डॉक्टर एस सिद्धार्थ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रधान सचिव हैं.

ये भी पढ़ें: IAS KK Pathak Viral Video: 1 मिनट में 22 गाली! केके पाठक पर कार्रवाई तय, तेजस्वी ने तो बोल दिया..

गया की सड़कों पर डॉक्टर सिद्धार्थ :आईएएस अधिकारी डॉ एस सिद्धार्थ बुधवार को गया पहुंचे थे. उन्होंने गया में अधिकारियों के साथ बैठक की. लेकिन इसी बीच में वे लोगों की समस्या जानने के लिए अकेले ही निकल गए. वह बिल्कुल आम शख्स की तरह निकले थे. एक पॉ़वरफुल आईएएस अधिकारी लोगों की समस्या को जानने के लिए अकेले सड़क पर निकल गए थे.

आईएएस अधिकारी डॉक्टर एस सिद्धार्थ

फुटपाथ पर पूड़ी कचौरी खाते IAS : डॉ. एस सिद्धार्थ गया में जब सड़कों पर आम शख्स की तरह निकले तो वे एक रिक्शेवाले के पास पहुंचे. उससे बात करने लगे. इस बीच रिक्शे पर बैठ गए. वह भी सीट को छोड़कर नीचे बैठे. काफी देर तक रिक्शेवाले से बातचीत की. इसके बाद वे रास्ते में ठेले पर बिक रहे छोले-चाट का आनंद लिया. बिल्कुल आम व्यक्ति की तरह चाट-छोला खाया. इसके बात एक दूसरी तस्वीर में एस सिद्धार्थ एक ठेले वाले के पास जाकर पूड़ी कचौड़ी खाते दिख रहे है. वहीं, ठेले के पास रखे डिब्बे में जग से पानी निकालकर पिया. इसके बाद वे नगर निगम के कचरा वाहन के पास गए. कचरा वाले से बात की. काफी देर तक कचरा लोड वाहन के चालक से बातचीत करते रहे. इसके बाद चाय की चुस्की फुटपाथ पर बैठकर ही उन्होंने ली. उन्हें देखकर यह कोई नहीं कर सकता था, कि यह आईएएस अधिकारी डॉ. एस सिद्धार्थ हैं.

चाय की चुस्की लेते डॉक्टर एस सिद्धार्थ

डॉक्टर सिद्धार्थ की तस्वीरें वायरल : सुरक्षा और लग्जरी वाहनों का तामझाम इस दौरान काफी पीछे छूट गया था. वे अकेले ही गया शहर की सड़कों पर घूम रहे थे. वहीं, रिक्शावाला हो चाय वाला हो या कचरे वाला, उन्हें भी यह नहीं पता था, कि जो व्यक्ति उससे बात कर रहा है, वह आईएएस अधिकारी डॉ. एस सिद्धार्थ है, जो कि मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव है. वे गया के विष्णुपद मंदिर और बोधगया भी गए. इस बीच, किसी ने उनकी तस्वीर ले ली और देखते ही देखते तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. फिलहाल आईएएस डॉ. एस सिद्धार्थ का इस तरह गया की सड़कों पर अकेले निकलने की कई तस्वीरें सामने आई है.

आईएएस अधिकारी डॉक्टर एस सिद्धार्थ

IAS की सादगी देख रह जाएंगे दंग : इस तरह आईएएस अधिकारी डॉ. एस सिद्धार्थ अन्य आईएएस अधिकारियों से काफी अलग हैं. उनका इस तरह का आम बनना उनके खास 'ओहदे' को और भी 'खास' बनाता है. यदि देश में इस तरह के आईएएस अफसरों की संख्या अधिक हो तो शायद कई तरह के बदलाव संभव हो सकते हैं. फिलहाल गरीब गुरबा, आम जनता की समस्या और उनकी परेशानियों की इस तरह से जानकारी हासिल करने वाले आईएएस अधिकारी डॉक्टर सिद्धार्थ चर्चा में हैं.

पूड़ी कचौड़ी खाते एस सिद्धार्थ

कौन हैं डॉ. एस सिद्धार्थ ? : बता दें कि डॉ. एस सिद्धार्थ बिहार कैजर के 1991 बैच के IAS अधिकारी हैं. एस सिद्धार्थ बिहार सीएम नीतीश कुमार के प्रधान सचिव हैं. फिलहाल एस सिद्धार्थ के पास वित्त विभाग के प्रधान सचिव का जिम्मा है. इससे पहले एस सिद्धार्थ वित्त विभाग के अलावा उद्योग, सामान्य प्रशासन समेत दूसरों विभागों का जिम्मा संभाल चुके हैं. साथ ही औरंगाबाद, भोजपुर और मुजफ्फरपुर में जिलाधिकारी (DM) रह चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details