बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Pinddan 2023 : नए लुक में कुछ ऐसा होगा गयाजी का हाईटेक धर्मशाला, देश विदेश के पर्यटकों को मिलेगी ये खास सुविधा

गया में पिंडदानियों की सुविधा के लिए देश का सबसे बड़ा धर्मशाला बनेगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज यानी 8 सितंबर को इसका शिलान्यास करेंगे. हर साल देश विदेश से यहां 30 से 40 लाख के करीब तीर्थयात्री पहुंचते हैं. पढ़ें पूरी खबर..

गया में धर्मशाला बनेगा
गया में धर्मशाला बनेगा

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 8, 2023, 9:37 AM IST

गया में नीतीश कुमार करेंगे धर्मशाला का शिलान्यास

गया:बिहार के गया में देश का सबसे बड़ा धर्मशाला बनेगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 8 सितंबर को देश के सबसे बड़े धर्मशाला बनाने की योजना का शिलान्यास करेंगे. गया जी में देश-विदेश से करीब 30 से 40 लाख तीर्थयात्री हर साल आते हैं. ऐसे में यात्रियों की सुविधा के लिए यह एक बड़ा कदम साबित होगा. वहीं, दूसरी ओर यह देश का सबसे बड़ा धर्मशाला बनेगा.

ये भी पढ़ें-देश के सबसे बड़े रबर डैम का सीएम नीतीश ने किया उद्घाटन, गयाजी रबर डैम की खासियत जान रह जाएंगे हैरान

गया जी में बनेगा देश का सबसे बड़ा धर्मशाला:बताया जाता है कि हजारों बेड इस धर्मशाला में होंगे. गया जी में हर साल 30 से 40 लाख के करीब तीर्थयात्री पिंडदानी पहुंचते हैं. देश और विदेश से ये पिंडदानी गया जी आते हैं. पितरों की मोक्ष की कामना को लेकर पिंडदानी यहां पहुंचते हैं. यहां हर साल पितृपक्ष मेला होता है, जिसे महालया कहा जाता है. इस महालया में ही अकेले 10 लाख के करीब तीर्थयात्री पिंडदानी गया जी को आते हैं और पितरों के ममोक्ष की कामना करते हैं.

धर्मशाला बनाने की योजना अति महत्वाकांक्षी: पितृपक्ष पखवाड़ा में अपनी सुविधा अनुसार रहकर पूर्वजों की मोक्ष की कामना की जाती है. गया जी में पिंडदान से पितरों को मुक्ति मिलने की आस्था है. यही वजह है कि देश के अलावा विदेशों से भी बड़ी संख्या में तीर्थ यात्री-पिंडदानी यहां आते हैं. हर साल पितृपक्ष मेले में 10 लाख के करीब अभी यात्री आ रहे हैं. ऐसे में देश का सबसे बड़ा धर्मशाला बनाने की योजना अत्यंत ही महत्वाकांक्षी मानी जा सकती है.

पितृपक्ष मेला क्षेत्र का जायजा लेंगे मुख्यमंत्री:मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 8 सितंबर को गया पहुंचेंगे. जहां वो गया के तीन से चार स्थानों पर जाएंगे. यह स्थान पितृपक्ष मेला क्षेत्र के होंगे. इसी कार्यक्रम के तहत वे देश के सबसे बड़े धर्मशाला बनााए जाने की योजना का शिलान्यास करेंगे. वहीं, सीताकुंड, विष्णु पद पहुंचकर पितृपक्ष मेले की तैयारियों का जायजा लेने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बोधगया जाएंगे. वहां वे बीटीएमसी के बने नए कार्यालय का उद्घाटन भी करेंगे. वहीं, बोधगया सांस्कृतिक केंद्र में भी सीएम का कार्यक्रम आयोजित है.

आयुक्त-डीएम ने लिया व्यवस्था का जायजा:मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगमन को लेकर मगध प्रमंडल आयुक्त मयंक बारवडे और जिला पदाधिकारी डॉ त्यागराजन एसएम ने पितृपक्ष मेला क्षेत्र में कई स्थानों पर पहुंचकर तैयारी का जायजा लिया. डीएम ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गया जी धाम का उद्घाटन करेंगे. वहीं कई और स्थान पर जाएंगे. कई और योजनाओं पर भी कार्यक्रम है.

"मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गया जी धाम का उद्घाटन करेंगे. वहीं कई और स्थान पर जाएंगे. कई और योजनाओं पर भी कार्यक्रम है."- डॉ त्यागराजन एसएम, जिला पदाधिकारी, गया

ABOUT THE AUTHOR

...view details