गया:टिकारी स्थित एसएन सिन्हा कॉलेज क्वॉरेंटाइन सेंटर और बाराचट्टी के कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय क्वॉरेंटाइन सेंटर पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये सीएम नीतीश कुमार ने व्यवस्था का जायजा लिया. वीडियो कॉन्फ्रेंस के दौरान टिकारी सेंटर पर मौजूद डीएम अभिषेक सिंह ने सीएम को सेंटर पर की गई व्यवस्था की जानकारी दी. वहीं, आवासन, रसोईघर, शौचालय सहित अन्य व्यवस्थाओं का विजुअल दिखाया.
मुख्यमंत्री ने प्रवासी श्रमिकों के आधार संख्या और बैंक खाता की ऑनलाइन इंट्री के संबंध में जानकारी मांगी. डीएम ने सभी इंट्री पूर्ण किये जाने की बात कही. वहीं, कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय क्वॉरेंटाइन सेंटर का जायजा विजुअल के माध्यम से सीएम ने लिया. सीएम ने सेंटर पर मौजूद प्रवासियों से वीडियो कॉलिंग के जरिेए सीधी बात की. एसएन सिन्हा कॉलेज क्वॉरेंटाइन सेंटर में सीएम ने गाजियाबाद से लौटे एक प्रवासी से बातचीत की. सीएम से बातचीत के दौरान प्रवासी ने सेंटर पर मिल रही सुविधाों के बारे में विस्तार से बताया.
क्वॉरेंटाइन सेंटर पर मौजूद वरीय अधिकारी क्वॉरेंटाइन सेंटर पर मिल रही सभी सुविधाएं
गांधी आवासीय विद्यालय क्वॉरेंटाइन सेंटर पर एक महिला से मुख्यमंत्री ने बात की. बातचीत के दौरान महिला ने बताया कि क्वॉरेंटाइन सेंटर पर कोई दिक्कत नहीं है. सुबह में चना, गुड़, दूध नाश्ते में दिया जा रहा है. 11 बजे दिन में और रात्रि के 8 भोजन बजे भोजन मिलता है. भोजन में चावल, दाल, सब्जी, रोटी, भुजिया दिया जाता है. जबकि डिग्निटी किट में बाल्टी, सभी कपड़े, तौलिया, साबुन, टूथ-ब्रश, टूथपेस्ट और दैनिक उपयोग के आवश्यक सामग्री हैं. वहीं, सोने के लिए फोल्डिंग, गद्दा, मच्छरदानी दी गयी है. वहीं, पंखा और जेनरेटर की भी व्यवस्था है.
वीडियो कॉन्फ्रेंस के दौरान डीएम और एसएसपी वरीय अधिकारी रहे उपस्थित
सीएम के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान टिकारी के क्वॉरेंटाइन सेंटर पर जिलाधिकारी अभिषेक सिंह, वरीय पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा, प्रशिक्षु आईपीएस सौरभ सुमन यादव की मौजूदगी रही. वहीं, जिला पंचायती राज अधिकारी सुनील कुमार, उप-निदेशक जनसंपर्क नागेंद्र गुप्ता, एसडीओ मनोज कुमार, एसडीपीओ के अलावा प्रखंड स्तरीय सभी अधिकारी उपस्थित रहे.