बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गया एयरपोर्ट पर CM नीतीश कुमार के हेलीकॉप्टर की हुई इमरजेंसी लैंडिंग - CM नीतीश के हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग

गया में शुक्रवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का हेलीकॉप्टर अचानक गया एयरपोर्ट पर उतरा. सीएम के हेलीकॉप्टर उतरते ही प्रशासनिक अधिकारियों में हडकंप मच गया. खराब मौसम होने के कारण सीएम का हेलीकॉप्टर गया एयरपोर्ट पर उतारा गया. पढ़ें पूरी खबर..

CM नीतीश कुमार का हेलीकॉप्टर
CM नीतीश कुमार का हेलीकॉप्टर

By

Published : Aug 19, 2022, 3:17 PM IST

Updated : Aug 19, 2022, 4:00 PM IST

गया:बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) शुक्रवार को पटना के बाद गया में सुखाड़ की स्थिति का जायजा लेने के लिए हवाई सर्वेक्षण पर थे. इस बीच अचानक मौसम खराब होने के कारण उनके हेलीकॉप्टर को डाइवर्ट करना पड़ा. जिसके बाद हेलीकॉप्टर को गया एयरपोर्ट पर उतारा गया. जहां से वे सड़क मार्ग से राजधानी पटना के लिए रवाना हुए.

ये भी पढ़ें-बिहार में सूखे के हालात.. CM नीतीश प्रभावित जिलों का करेंगे एरियल सर्वे

वेदर खराब होने के बाद हेलीकॉप्टर को किया गया डायवर्ट:जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज पटना, गया समेत कुछ और जिलों में हवाई सर्वेक्षण पर निकले थे. इसी कड़ी में सीएम नीतीश हवाई सर्वेक्षण करने गया पहुंचे थे. गया के इलाके में सुखाड़ की स्थिति का उन्होंने हवाई मार्ग से जायजा लिया और हवाई मार्ग से ही पटना लौटने लगे. इसी दौरान अचानक वेदर खराब हो गया. मौसम खराब हो जाने की स्थिति में हेलीकॉप्टर को डायवर्ट करते हुए एयरपोर्ट पर ही उतारा (Nitish Kumar Helicopter Emergency Landing) गया. इसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गया से पटना के लिए सड़क मार्ग से रवाना हुए.

हवाई सर्वेक्षण के लिए हेलीकॉप्टर से निकले थे सीएम: सीएम नीतीश कुमार के हेलीकॉप्टर गया एयरपोर्ट पर उतारे जाने की सूचना मिलने के बाद जिले के आला अधिकारी एयरपोर्ट पहुंचे. जहां से सीएम सड़क मार्ग से पटना के लिए रवाना हुए. इस संबंध में गया एयरपोर्ट के डायरेक्टर बंगजीत साहा ने बताया कि शुक्रवार को सीएम नीतीश कुमार का हेलीकॉप्टर गया एयरपोर्ट पर उतारा गया. मुख्यमंत्री को हवाई मार्ग से ही गया से पटना लौटना था, लेकिन वेदर खराब हो जाने के कारण डायवर्ट करते हुए उनके हेलीकॉप्टर को गया एयरपोर्ट पर उतारा गया. जहां से सीएम सड़क मार्ग से पटना के लिए रवाना हुए.

"सीएम नीतीश कुमार का हेलीकॉप्टर गया एयरपोर्ट पर उतारा गया. मुख्यमंत्री को हवाई मार्ग से ही गया से पटना को लौटना था. किंतु वेदर खराब हो जाने के कारण डायवर्ट करते हुए उनके हेलीकॉप्टर को गया एयरपोर्ट पर उतारा गया. इसके बाद सीएम गया से पटना के लिए सड़क मार्ग से रवाना हुए."-बंगजीत साहा, एयरपोर्ट डायरेक्टर, गया एयरपोर्ट

ये भी पढ़ें- कैबिनेट बैठक में बड़ा फैसला- सुखाड़ प्रभावित प्रखंडों के लिए 900 करोड़ मंजूर

Last Updated : Aug 19, 2022, 4:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details