बिहार

bihar

ETV Bharat / state

CM नीतीश ने महाबोधि मंदिर के गर्भगृह में की पूजा अर्चना, बौद्ध महोत्सव का किया उद्घाटन - Buddhist festival in gaya

सीएम नीतीश कुमार बोधगया को आईकॉनिक टूरिस्ट प्लेस बनाने को लेकर अधिकारियों के साथ बीटीएमसी कार्यालय में बैठक करेंगे और कई अन्य योजनाओं की जानकारी भी लेंगे. सीएम 3 दिवसीय बौद्ध महोत्सव का उद्घाटन भी करेंगे.

गया
गया

By

Published : Jan 29, 2020, 4:42 PM IST

Updated : Jan 29, 2020, 5:31 PM IST

गया:मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी बोधगया पहुंचे. यहां उन्होंने महाबोधि मंदिर में विशेष पूजा अर्चना की. इसके बाद सीएम नीतीश कुमार और सुशील मोदी मोचारिम गांव के मोचलिम सरोवर और आईकॉनिक टूरिस्ट प्लेस का जायजा लिया. साथ ही सीएम 3 दिवसीय बौद्ध महोत्सव -2020 का उद्घाटन किया.

बोधगया पहुंचे सीएम नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी

सीएम के आगमन को लेकर गया एयरपोर्ट पर बीजेपी और जेडीयू के कई मंत्री विधायक और वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे. जिलाधिकारी, वरीय पुलिस अधिकारी और जनप्रतिनिधियों ने सीएम का स्वागत किया. उसके बाद कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सीएम को बोधगया लाया गया.

बौद्ध महोसत्व का उद्घाटन करने पहुंचे सीएम नीतीश कुमार

बीटीएमसी कार्यालय में अधिकारियों के साथ बैठक
बता दें कि सीएम नीतीश कुमार बोधगया को आईकॉनिक टूरिस्ट प्लेस बनाने को लेकर अधिकारियों के साथ बीटीएमसी कार्यालय में बैठक करेंगे और कई अन्य योजनाओं की जानकारी भी लेंगे. वहीं, तीन दिवसीय बौद्ध महोत्सव में अभिनेत्री हेमा मालिनी कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगी. इस महोत्सव में 9 देशों के कलाकार शिरकत करेंगे.

Last Updated : Jan 29, 2020, 5:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details