गया:देश का सबसे बड़ा और बिहार का पहला रबर डैम(CM Nitish Inaugurate Rubber Dam In Gaya ) गया में बनकर तैयार है. फल्गु में यह रबर डैम (Bihar first rubber dam) बनाया गया है. गया पहुंचकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज रबर डैम का उद्घाटन कियाे. उनके साथ उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Deputy CM Tejashwi Yadav) भी मौजूद है. इसे गया जी रबर डैम का नाम दिया गया है.
ये भी पढ़ेंःगया के रबर डैम का नाम बदलकर हुआ 'गया जी' डैम, 8 सितंबर को CM नीतीश करेंगे लोकार्पण
गया में देश का सबसे बड़ा रबर डैम : 261 करोड़ की लागत से बनाए गए इस रबर डैम (Country largest rubber dam in Gaya) में अब पानी ही पानी है. जानकारी के अनुसार इसमें 3 फीट पानी रखने की योजना थी, लेकिन यहां पानी लबालब भरा हुआ है. यहां करीब पांच फीट से ऊपर पानी हो गया है. इसकी लागत करीब 261 करोड़ रुपये है. विष्णुपद मंदिर के पास रबर डैम से फल्गु नदी में पूरे साल 2 फीट पानी उपलब्ध रहेगा, जिससे तीर्थयात्री तर्पण का विधि विधान कर पाएंगे. डैम के शिलान्यास से पंडा समुदाय के साथ स्थानीय लोग काफी खुश हैं.
क्या है रबर डैम की खासियत:विष्णुपद मंदिर के निकट फल्गु नदी के सतही प्रवाह को रोकने के लिए 3 मीटर ऊंचा और 411 मीटर की लंबाई में भारत का सबसे लंबा रबर डैम का निर्माण करवाया गया है. जिसमें 65- 65 मीटर लंबाई के 06 स्पैन हैं. इसके रबर ट्यूब में आधुनिक स्वचालित विधि से हवा भरी एवं निकाली जा सकती है, जिसके कारण फल्गु नदी के जल के प्रवाह एवं भंडारण को प्रभावी रूप से संचालित किया जा सकेगा.