बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Gaya News: नक्सल इलाके में स्वच्छता की बयार, बजने लगी सीटी.. डोर टू डोर उठने लगा कचरा - Naxalite Area Imamganj

बिहार के गया के नक्सल इलाके में स्वच्छता की अब बयार बहने लगी है. यहां भी बड़े इलाकों की तरह सीटी-डोर टू डोर बजती है और कूड़ा वाहन घर से कचरा उठकर ले जाते हैं. नगर पंचायत अध्यक्ष के प्रतिनिधि इसे राज्य में सबसे सुंदर बनाने का लक्ष्य लेकर चल रहे हैं. आगे पढ़ें पूरी खबर...

गया का नक्सल इलाका इमामगंज
गया का नक्सल इलाका इमामगंज

By

Published : May 25, 2023, 1:55 PM IST

गया के नक्सल इलाके में स्वच्छता

गया:बिहार के गया के नक्सल प्रभावित इमामगंज इलाके में अब स्वच्छता की बयार बहने लगी है. यहां स्वच्छता को लेकर सुबह में सीटीयां बजती है और कूड़े को जगह-जगह से उठाया जाता है. डोर टू डोर कूड़े का उठाव किया जा रहा है. इसे लेकर नगर पंचायत अध्यक्ष के प्रतिनिधि का कहना है कि इसे बिहार में सबसे सुंदर नगर पंचायत बनाएंगे. गया का इमामगंज काफी पिछड़ा क्षेत्र रहा है लेकिन पहली बार यह नगर पंचायत बना है. नगर पंचायत बनने के बाद यहां कई योजनाएं शुरू हुई है. नगर पंचायत के तहत सबसे ज्यादा स्वच्छता को लेकर गंभीरता बरती जा रही है. सात ही अन्य विकास पूरक काम भी किए जा रहे हैं.

पढ़ें-Patna News: पुनपुन शहर के बीचों बीच हो रहा कूड़ा डंप, शहरवासियों की बढ़ी परेशानी

नक्सली इलाके की बदल रही सूरत: स्वच्छता को लेकर लोगों में जागरूकता भी आने लगी है. लोग खुद डस्टबिन में कचरा डाल रहे हैं. इस तरह गया के सुदूरवर्ती नक्सली इलाके की सूरत बदल रही है. अब गंदगी के ढेर कम देखे जा रहे हैं. लोग जागरूक हो रहे हैं. यही वजह है कि गंदगी धीरे-धीरे इलाके से दूर हो रही है. इस तरह उस इलाके की सूरत बदलने लगी है और स्वच्छता के प्रति कई योजनाएं शुरू की गई है. अभी फिलहाल में करीब 90 नए डस्टबीन और चार आधुनिक वाहन स्वच्छता अभियान को लेकर लगाए गए हैं.

ग्रामीणों मे जताई खुशी है: नगर पंचायत इमामगंज के अंतर्गत रहने वाले मंटू कुमार और सुनील कुमार बताते हैं कि उन्हें काफी खुशी हो रही है कि उनके इलाके में स्वच्छता का असर दिखने लगा है. लोग धीरे-धीरे जागरूक हो रहे हैं. नगर पंचायत द्वारा काफी संख्या में डस्टबीन और वाहन खरीदे गए हैं, जिसके कारण इमामगंज सुंदर दिखने लगा है. इस संबंध में इमामगंज नगर पंचायत अध्यक्ष के प्रतिनिधि भवानी सिंह ने बताया कि हमारे यहां स्वच्छता को लेकर कई तरह के कार्य शुरू कर दिए गए हैं. यहां की सूरत बदलने लगी है. अब इस इलाके में गंदगी की जगह सौंदर्यता ज्यादा देखी जा रही है. वहीं लक्ष्य है कि इमामगंज नगर पंचायत को बिहार का सबसे सुंदर नगर पंचायत बनाएंगे.

"काफी खुशी हो रही है कि इलाके में स्वच्छता का असर दिखने लगा है. लोग धीरे-धीरे जागरूक हो रहे हैं. नगर पंचायत द्वारा काफी संख्या में डस्टबीन और वाहन खरीदे गए हैं, जिसके कारण इमामगंज सुंदर दिखने लगा है."- मंटू कुमार, ग्रामीण

"हमारे यहां स्वच्छता को लेकर कई तरह के कार्य शुरू कर दिए गए हैं. यहां की सूरत बदलने लगी है. अब इस इलाके में गंदगी की जगह सौंदर्यता ज्यादा देखी जा रही है. वहीं लक्ष्य है कि इमामगंज नगर पंचायत को बिहार का सबसे सुंदर नगर पंचायत बनाएंगे."-भवानी सिंह, नगर पंचायत अध्यक्ष के प्रतिनिधि

ABOUT THE AUTHOR

...view details