बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुखिया प्रत्याशी पति ने बूथ में घुसकर की गुंडई, विरोध करने पर समर्थकों से पिटवाया - Sakir Bigha Panchayat

बिहार के गया में पंचायत चुनाव के दौरान दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. बताया जा रहा है कि मुखिया प्रत्याशी पति पप्पू यादव जबरन अपने समर्थकों के साथ बूथ के अंदर घुस गया था. इसका विरोध करने पर लोगों के साथ मारपीट की गई. पढ़िए पूरी खबर..

First Phase Polling In Gaya
First Phase Polling In Gaya

By

Published : Sep 24, 2021, 5:09 PM IST

गया: बिहार में पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) के पहले चरण (First Phase Polling In Gaya ) के दौरान जिले के बेलागंज प्रखंड (Belaganj Block) के साकिर बिगहा पंचायत (Sakir Bigha Panchayat) के धनावा गांव के बूथ संख्या 2 पर हिंसक झड़प हुई. चुनाव के दौरान दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट की गई. इस घटना में कई लोग घायल हो गए हैं. पुलिस के पहुंचने के बाद मामले को शांत कराया गया.

यह भी पढ़ें-औरंगाबाद में मतदान के दौरान हिंसक झड़प, 7 राउंड फायरिंग, DM-SP कर रहे कैंप

इस संबंध में धनवा गांव निवासी बबन कुमार ने बताया कि चुनाव के दौरान बूथ संख्या 2 पर मुखिया प्रत्याशी सोनाली कुमारी के पति पप्पू यादव अपने कई समर्थकों के साथ आ पहुंचे. मुखिया प्रत्याशी के पति अपने समर्थकों के साथ बूथ के अंदर घुस गए.

देखें वीडियो

"किसी तरह हम लोग जान बचाकर भागे. मारने वालों में पप्पू यादव एवं उनके कई समर्थक शामिल थे. मारपीट के बाद सभी लोग फरार हो गए. हम पुलिस प्रशासन से मांग करते हैं कि पूरे मामले की छानबीन कर उचित कार्रवाई की जाए."-बबन कुमार, घायल युवक

लोगों का कहना है कि पप्पू यादव का विरोध करने पर उसके गुर्गों ने लाठी डंडे से मारपीट करना शुरू कर दिया, जिसमें कई लोग घायल हो गए. आसपास के लोगों के द्वारा जब समझाने की कोशिश की गई तो उन पर भी पथराव कर दिया गया. पथराव के कारण इलाके में भगदड़ मच गई.

वहीं मौके पर पहुंचे एसआई मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों द्वारा मारपीट की सूचना मिली थी. जिसके बाद मौके पर पहुंचकर मामले को शांत कराया गया है. कहीं से भी चुनाव प्रक्रिया बाधित नहीं है.

"शांतिपूर्ण मतदान जारी है. बूथ पर मारपीट करने वालों को चिन्हित किया जा रहा है. जल्द ही कानूनी कार्रवाई की जाएगी."- मुकेश कुमार सिंह, एसआई

बता दें कि पहले चरण में रोहतास जिले के दावथ व संझौली प्रखंड, कैमूर के कुदरा प्रखंड, गया जिले के बेलागंज व खिजरसराय प्रखंड, नवादा जिले के गोविंदपुर प्रखंड, औरंगाबाद जिले के औरंगाबाद प्रखंड,जहानाबाद जिले के काको प्रखंड, अरवल जिले के सोनभद्र-बंशी-सूर्यपुर प्रखंड, मुंगेर जिले के तारापुर प्रखंड, जमुई जिले के सिकंदरा प्रखंड और बांका जिले के धोरैया प्रखंड में वोटिंग हो रही है.

यह भी पढ़ें-बिना मास्क के मतदान: कोरोना गाइडलाइन पालन के लिए बूथों पर कोई व्यवस्था नहीं, लापरवाही पड़ेगी भारी

यह भी पढ़ें-Panchayat Election 2021: गया में मतदाताओं की लगी लंबी कतार, 2 बूथों पर EVM हुआ खराब

ABOUT THE AUTHOR

...view details