गया: बिहार में पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) के पहले चरण (First Phase Polling In Gaya ) के दौरान जिले के बेलागंज प्रखंड (Belaganj Block) के साकिर बिगहा पंचायत (Sakir Bigha Panchayat) के धनावा गांव के बूथ संख्या 2 पर हिंसक झड़प हुई. चुनाव के दौरान दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट की गई. इस घटना में कई लोग घायल हो गए हैं. पुलिस के पहुंचने के बाद मामले को शांत कराया गया.
यह भी पढ़ें-औरंगाबाद में मतदान के दौरान हिंसक झड़प, 7 राउंड फायरिंग, DM-SP कर रहे कैंप
इस संबंध में धनवा गांव निवासी बबन कुमार ने बताया कि चुनाव के दौरान बूथ संख्या 2 पर मुखिया प्रत्याशी सोनाली कुमारी के पति पप्पू यादव अपने कई समर्थकों के साथ आ पहुंचे. मुखिया प्रत्याशी के पति अपने समर्थकों के साथ बूथ के अंदर घुस गए.
"किसी तरह हम लोग जान बचाकर भागे. मारने वालों में पप्पू यादव एवं उनके कई समर्थक शामिल थे. मारपीट के बाद सभी लोग फरार हो गए. हम पुलिस प्रशासन से मांग करते हैं कि पूरे मामले की छानबीन कर उचित कार्रवाई की जाए."-बबन कुमार, घायल युवक
लोगों का कहना है कि पप्पू यादव का विरोध करने पर उसके गुर्गों ने लाठी डंडे से मारपीट करना शुरू कर दिया, जिसमें कई लोग घायल हो गए. आसपास के लोगों के द्वारा जब समझाने की कोशिश की गई तो उन पर भी पथराव कर दिया गया. पथराव के कारण इलाके में भगदड़ मच गई.