गया : बिहार के गया में बालू घाट को लेकर फिर बवाल हुआ है. बालू घाट को बंद करने की मांग को लेकर उपद्रवी तत्वों द्वारा गुरुवार को एक हाईवा वाहन को फूंक दिया गया था. वहीं, दो पोकलेन मशीनों को क्षतिग्रस्त कर दिया गया था. इस घटना के दूसरे दिन ही फिर उपद्रवियों ने बवाल किया है. कई वाहनों के शीशे तोड़ते हुए पुलिस पर जमकर पत्थरबाजी की गई. पांच पुलिसकर्मियों के घायल होने की खबर है.
ये भी पढ़ें - Gaya Crime : गया में बालू घाट पर उपद्रवियों ने हाईवा को फूंका, कई वाहनों को किया क्षतिग्रस्त
बालू घाट बंद करने की मांग :जानकारी के अनुसार, गया जिले के बांकेबाजार थाना अंतर्गत भलुहार गांव के पास इमामगंज-शेरघाटी मुख्य मार्ग को शुक्रवार को जाम कर दिया गया. जाम करने वालों की मांग थी कि बालू घाट को बंद किया जाए. इसे लेकर पूरी तरह से आवागमन को ठप कर दिया गया था. वहीं आ-जा रही गाड़ियों के शीशे भी तोड़ डाले जा रहे थे. इस बीच राहगीरों के साथ भी मारपीट की गई. इस तरह की घटना की जानकारी के बाद बांकेबाजार समेत कई थाना की पुलिस सदल बल मौके पर पहुंची.
पुलिस पहुंची तो शुरू हो गई पत्थरबाजी :वहीं, घटना की जानकारी के बाद बांकेबाजार समेत कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने सड़क जाम कर रहे लोगों को हटाने का प्रयास किया तो सड़क जाम कर रहे लोग और आक्रोशित हो गए. इस बीच अचानक पत्थरबाजी शुरू हो गई. पुलिस को निशाना बनाकर पत्थरबाजी की गई. वहीं, पुलिस ने इस दौरान हल्का बल प्रयोग करते हुए सड़क जाम कर रहे लोगों को खदेड़ना शुरू कर दिया. इसके बाद भीड़ वहां से तितर-बितर हुई. फिर आवागमन को बहाल कर लिया गया.
''बालू घाट को बंद करने की मांग को लेकर प्रदर्शन और सड़क जाम कर रहे लोगों ने कई राहगीरों को पीटा और वाहनों के शीशे क्षतिग्रस्त करने शुरू कर दिए थे. इस तरह की घटना की जानकारी के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और कार्रवाई की है. उपद्रवी तत्वों को खदेड़ा गया. किंतु उनके द्वारा किए गए पत्थरबाजी में 5 पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं. पुलिस ने अब तक 7 लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं, अन्य उपद्रवी तत्वों को चिन्हित कर कार्रवाई की जा रही है.''- विकास चंद्र, थानाध्यक्ष, बांके बाजार
कल फूंक दिया था हाईवा :गौरतलब हो, कि बालू घाट को बंद करने की मांग को लेकर ही गुरुवार को उपद्रवियों ने बांकेबाजार थाना क्षेत्र में एक हाईवा को फूंक दिया था. वहीं, दो पोकलेन मशीनों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया था. इस मामले में भी पुलिस ने कई को हिरासत में लिया था और पूछताछ कर रही थी, कि दूसरे दिन फिर बालू घाट को बंद करने की मांग को लेकर बवाल हुआ.
300 लोगों की जमा थी भीड़ :बांकेबाजार पुलिस के अनुसार इस तरह की घटना के बाद कार्रवाई में 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं, कई बाइक बरामद किए गए हैं. 300 की संख्या में उपद्रवी तत्वों ने सड़क को जाम कर रखा था. बालू घाट को बंद करने की मांग को लेकर उन्होंने काफी देर तक सड़क जाम रखा.