गया:कोरोना महामारी के बीच जिले में दबंगों की दबंगई देखने को मिली है. मगध विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के शिवगंज गांव के एक घर में घुसकर दबंगों ने मारपीट कर कई लोगों को घायल कर दिया. इन दबंगों ने बच्चों तक को नहीं छोड़ा. हैवानियत की सभी हद पार करते हुए दबंगों ने 9 महीने के बच्चे की हाथ की उंगलियों का नाखून पिलास से उखाड़ दिया. सभी घायलों का इलाज शहर में स्थित जेपीएन अस्पताल में किया जा रहा है.
क्या है मामला
घटना के बारे में पीड़ित सुनीता ने बताया कि मैं अपने मायके आयी थी, बीती रात गांव के दबंग व्यक्ति ने जमीन बेचने को लेकर रंगदारी नहीं देने पर घर में घुसकर मारपीट की. सबसे पहले मुझे मारा. उस वक्त घर में कोई नहीं था, फिर सबके आने पर दबंगों ने सभी को मारा. साथ ही मेरे दोनों बच्चों को पटक दिया, जिससे उसके सिर में चोट में लग गयी. वहीं, 9 महीने के बच्चे के नाखून को पिलास से उखाड़ दिया. सुनीता ने बताया कि वो लोग शराब के नशे में थे. हमलोग उनके सामने बेबस थे.