बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बोधगया के वट लाओस बौद्ध मोनेस्ट्री में कठिन चीवर दान समारोह का आयोजन, विभिन्न देशों के बौद्ध भिक्षु हुए शामिल

Chivar Donation Program In Bodh Gaya: भगवान बुद्ध की पावन ज्ञानभूमि बोधगया स्थित वट लाओस बौद्ध मोनेस्ट्री में मंगलवार को कठिन चीवर दान समारोह का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में कई देशों के बौद्ध भिक्षु और श्रद्धालु शामिल हुए. जहां समारोह के दौरान बौद्ध भिक्षुओं ने विश्व शांति के लिए विशेष प्रार्थना की.

Chivar Donation Program In Bodh Gaya
बोधगया में विभिन्न देशों के बौद्ध भिक्षु हुए शामिल

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 14, 2023, 7:36 PM IST

गया: अंतर्राष्ट्रीय स्थली बोधगया महाबोधि मंदिर में कठिन चीवरदान का कार्यक्रम शुरू हो गया है. कठिन चीवरदान को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है. वहीं महाबोधि मंदिर में वार्षिक पूजन का आगाज पिछले सप्ताह से ही शुरू हो गया है. नवंबर महीने की बात करें, तो विश्व धरोहर महाबोधि मंदिर एवं बोधगया में पर्यटन सीजन शुरू होते ही बौद्ध श्रद्धालुओं का बड़ी संख्या में आना शुरू हो जाता है. ऐसे में मंगलवार को इस मौके पर कठिन चीवर दान समारोह का आयोजन किया गया.

"भगवान बुद्ध के समय से ही कठिन चीवर दान की परंपरा चली आ रही है. बरसात के दिनों में बौद्ध भिक्षु वर्षावास करते हैं और एक ही जगह पर रहकर साधना करते हैं. वर्षावास के उपरांत श्रद्धालुओं द्वारा भिक्षुओं को चीवर दान किया जाता है. बौद्ध भिक्षुओं के वस्त्र को चीवर कहा जाता है. वर्षावास के कठिन साधना के उपरांत श्रद्धालुओं द्वारा जीवन में उपयोग में आने वाले अन्य वस्तुएं भी बौद्ध भिक्षुओं को दान की जाती है. इसी परंपरा के निर्वहन के लिए आज यहां कठिन चीवर दान समारोह का आयोजन किया गया है. इस दौरान यहां उपस्थित बौद्ध भिक्षुओं के द्वारा विश्व शांति के लिए विशेष प्रार्थना भी की गई है. साथ ही देश दुनिया में जो देश एक दूसरे के साथ लड़ रहे हैं, उनका युद्ध समाप्त हो, इसके लिए भी हमलोगों ने भगवान बुद्ध से प्रार्थना की है."- भंते साईसाना, भिखु इंचार्ज, बट लाओस मोनेस्ट्री, बोधगया.

चीवर दान समारोह का आयोजन

कई देशों के बौद्ध श्रद्धालु भी पहुंचे:वहीं मॉनेस्ट्री के केयरटेकर संजय कुमार ने बताया कि 150 बौद्ध भिक्षु को चीवरदान दिया गया है, जो लाओस, कंबोडिया, वियतनाम, म्यांमार सहित भारत देश के भी रहने वाले हैं. चीवरदान में शामिल होने के लिए विश्व के कई देशों के बौद्ध श्रद्धालु भी पहुंचे हैं, जिन्होंने यहां भाग लिया है. बौद्ध परंपरा के अनुसार विशेष पूजा-पाठ के दौरान बौद्ध भिक्षुओं को चीवरदान दिया गया है. यह परंपरा प्रतिवर्ष बोधगया के विभिन्न देशों के मोनिस्ट्री में आयोजित की जाती है. इस मौके पर बीटीएमसी सदस्य डॉ. अरविंद कुमार सिंह सहित कई लोग उपस्थित थे.

बोधगया में विभिन्न देशों के बौद्ध भिक्षु हुए शामिल

बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा का बोधगया आगमन: मिली जानकारी के अनुसार बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा का 15 दिसंबर को आगमन होने वाला है. आगमन के बाद 20 दिसंबर 2023 को बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा के द्वारा महाबोधि संस्कृति केंद्र में इंटरनेशनल संघ फोरम का आयोजन किया जाएगा जिसका समापन 23 दिसंबर को होगा. इसमें मुख्य अतिथि के रूप में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शामिल होंगे. वहीं इसमें विभिन्न देशों के लगभग ढाई हजार लोग शिरकत करेंगे.

इसे भी पढ़े- बोधगया में कठिन चीवर दान शुरू, 15 दिसंबर को आएंगे बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा

ABOUT THE AUTHOR

...view details