गया:बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर पक्ष-विपक्ष में टकराव देखा जा रहा है. वहीं एनडीए गठबंधन का घटक दल एलजेपी नीतीश कुमार को लेकर अभी भी सख्त रवैया अपनाए हुए है. लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा बिहार में बीजेपी का जनाधार बढ़ा है. बिहार में एनडीए का लीड बीजेपी करे, चिराग के इस बयान पर बीजेपी ने बोला कि लोकतंत्र है, सभी को बोलने की आजादी है. आगामी चुनाव हमलोग साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे.
चिराग ने नीतीश सरकार पर करते है तल्ख
दरअसल, फर्स्ट बिहार-फर्स्ट बिहारी कार्यक्रम से लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान नीतीश कुमार पर तल्ख करते आज भी कम नहीं हुआ है. चिराग हर विशेष अवसर पर नीतीश के खिलाफ में बोल देते है. चिराग की तल्खी को लेकर बीजेपी चुनाव प्रभारी देवेंद्र फडणवीस ने कहा था कि चिराग ना तल्ख ना ही सख्त है. एनडीए सब कुछ ठीक है, लेकिन चिराग के बयान एनडीए में ठीक होने का सबूत नहीं देते है.