गया :पिता रामविलास पासवान की मौत के बाद बिहार विधानसभा चुनाव में लोकजनशक्ति पार्टी (एलजेपी) की कमान पार्टी के अध्यक्ष चिराग पासवान के कंधे पर है. पिता की मौत के कारण वे कुछ दिनों से चुनाव अभियान से दूर रहे. अब उन्होंने फिर से चुनाव प्रचार की कमान संभाल ली है.
चिराग पासवान , चुनावी सभा 'पहली बार एक ऐसे चुनाव में हूं ,जहां पर मेरे पापा साथ नहीं हैं'
बुधवार को देर रात चिराग पासवान गया के खिजरसराय में पहुंचे. वहां पहुंचकर उन्होंने रात्रि में करीब 9 बजे जनता को सम्बोधित किया. अपने सम्बोधन के दौरान उन्होंने कहा कि सबसे पहले आप लोगों से क्षमा चाहूंगा मेरे आने में बहुत ज्यादा देर हो गई है. मैं अकेला हूं. पहली बार एक ऐसे चुनाव में हूं जहां पर मेरे पापा मेरे साथ नहीं हैं. इसके पहले वह हमेशा मेरे साथ होते थे. कई जगह चुनाव प्रचार में वो जाते थे और कई जगह मैं जाता था. अब अकेले सारी जिम्मेदारी मेरे कंधे पर है. आपका साथ जरूरी है.
'मैं अकेला हूं पर आपकी उम्मीद पर खरा उतरूंगा'
चिराग ने कहा कि पापा हमेशा कहते थे शेर का बच्चा है तो जंगल चीर कर निकलेगा और गीदड़ का बच्चा है तो मारा जाएगा, मैं शेर का बच्चा हूं जंगल चीर कर निकला हूं. अकेले सब पर भारी पड़ रहा हूं. सब गठबंधन बना कर सोच रहे हैं कि कैसे चिराग पासवान को हराया जाए. जो लहर है चिराग पासवान के नाम पर जिससे सभी लोग भयभीत है. लोजपा और चिराग पासवान को लेकर काफी उत्साहित हैं, मैं अकेला हूं पर आपकी उम्मीद पर खरा उतरूंगा.
'बिहार के मुख्यमंत्री युवा विरोधी सोच रखते हैं'
चिराग ने जनसभा के दौरान कहा, मुझे पता है कि लोक जनशक्ति पार्टी के जितने प्रत्याशी हैं, वह सभी चुनाव जीत रहे है और इसे देख कर सबसे ज्यादा परेशान बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हो रहे हैं, क्योंकि अब सत्ता उनके हाथ से जाने वाली है. अब सत्ता बिहारियों के हाथ में आने वाली है. बिहार के मुख्यमंत्री युवा विरोधी सोच रखते हैं. वह नहीं चाहते है कि बिहार के युवा पढ़े और आगे बढ़े.
चिराग ने कहा कि मैं अपनी तरफ से भरपूर कोशिश कर रहा हूं की अधिक से अधिक जगह पर जाकर लोगों से मिलूं. जहां भी जा रहा हूं सड़क मार्ग से जा रहा हूं. क्योंकि में जनता से जुड़ा रहना चाहता हूं तथा बिहारियों के बीच में रहना चाहता हूं. यहां आते समय रास्ते में देखा कि जनता में एक अलग जुनून है चिराग पासवान को लेकर, जो आप लोगों की वजह से बनी है. मैं आप लोगों से वादा करता हूं कि अकेला हूं मगर आप लोगों के वादे पर खरा उतरूंगा.