बिहार

bihar

Opposition Unity : 'विपक्षी एकता की कोशिश भानुमती के कुनबे के समान, बनने के पहले ही ढह जाता है'

By

Published : May 30, 2023, 6:46 PM IST

Updated : May 30, 2023, 7:12 PM IST

चिराग पासवान गाहे-बगाहे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला करते नजर आते हैं. एक बार फिर से उन्होंने विपक्षी एकता को मुद्दा बनाकर हमला किया है. गया पहुंचे चिराग ने एक साथ कई मुद्दों पर सीएम को घेरा. आगे पढ़ें पूरी खबर...

Chirag Paswan Etv Bharat
Chirag Paswan Etv Bharat

चिराग पासवान

गया : बिहार के गया में लोजपा रामविलास के सुप्रीमो चिराग पासवान ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर कटाक्ष किया है. एक ओर उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विपक्षी एकता के अभियान को भानुमती का कुनबा बता दिया, जो कि बनने से पहले ही ढह जाता है. तो दूसरी ओर आनंद मोहन की रिहाई पर फिर कहा कि मुख्यमंत्री आए दिन कहते हैं, कि न वे किसी को फंसाते हैं और न वे किसी को बचाते हैं. पूछना चाहते हैं कि क्या उनको (आनंद मोहन) को तब फंसाया गया था और अब बचाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें - Chirag Paswan: 'पीएम मोदी का विरोध करते करते लोकतंत्र का विरोध करने लगे हैं सीएम नीतीश'

'विपक्षी एकता भानुमती का कुनबा' :गया में चिराग पासवान ने कहा कि विपक्षी एकता का प्रयास भानुमती के कुनबे के समान है, जो कि बनने के पहले ही ढह जाता है. उन्हों कहा कि आपसी रस्साकसी ऐसी है, कि प्रधानमंत्री बनने की होड़ में कभी भी विपक्ष एकजुट नहीं हो सकता है. आने वाली 12 तारीख को यह स्पष्ट भी हो जाएगा. व्यंग्य के तौर पर कहा कि वह शुभकामना जरूर देते हैं, लेकिन 12 तारीख का इंतजार कीजिए, भानुमती का कुनबा सामने आ जाएगा.

''बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जंगलराज का विकल्प बनकर आए थे और आज की तारीख में महा जंगलराज की परिस्थिति बिहार में बन गई है. अपराध चरम सीमा पर है. सुबह-सुबह हत्या की खबर देखने सुनने को मिलती है. एक भी पीड़ित परिवार से मुख्यमंत्री नहीं मिलते हैं, जबकि वे गृह मंत्री भी हैं. सीएम का उदासीन रवैया अपराधियों के मनोबल को बढ़ावा दे रहा है.''- चिराग पासवान, राष्ट्रीय अध्यक्ष, लोजपा रामविलास

आनंद मोहन की रिहाई पर मुख्यमंत्री को घेरा :चिराग पासवान ने आनंद मोहन की रिहाई पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को घेरा. कहा कि एतराज इस बात का है, कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हमेशा कहते हैं, कि वे न किसी को फंसाते हैं और न बचाते हैं, तो क्या उनको तब फंसाया गया था और अब बचाया जा रहा है? इस तरीके से कृष्णैया जी के परिवार को न्याय नहीं मिला, इसका अफसोस है.

Last Updated : May 30, 2023, 7:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details