गया: लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण के मतदान के लिए सभी राजनीतिक दलों ने चुनाव प्रचार अभियान तेज कर दिया है. वहीं, एनडीए ने भी कमर कस लिया है. जिले के अतरी प्रखंड के सरबहदा बाजार के समीप मैदान में लोजपा सांसद चिराग पासवान ने चुनावी रैली को संबोधित किया. गया जिले का अतरी प्रखंड का इलाका जहानाबाद लोकसभा क्षेत्र में आता है. यहां अंतिम चरण में 19 मई को मतदान होना है.
चिराग पासवान, सांसद , एलजेपी 3 साल के अंदर गांव की गली और नाली का होगा पक्कीकरण- चिराग
सांसद चिराग पासवान ने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए केंद्र और बिहार सरकार की उपलब्धियों को गिनाया. उन्होंने कहा कि आगामी 3 वर्षों तक बिहार के ग्रामीण इलाकों में सभी टोलों को पक्की सड़क से जोड़ा जाएगा. साथ ही 3 साल के अंदर गांव की गली और नली का भी पक्कीकरण किया जाएगा. इससे ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को आने-जाने में सुविधा हो. उन्होंने कहा कि जिस तरह से बिहार और केंद्र में एकमत की सरकार है. आने वाले चुनाव में भी यही सरकार बनेगी. तब बिहार का व्यापक विकास होगा. प्रदेश के सभी गांव का 3 साल के अंदर समुचित विकास किया जाएगा. चिराग पासवान ने अतरी की जनता को संबोधित करते हुए कहा कि मेरे पिता रामविलास पासवान ने मुझे आपके पास भेजा है. जिससे मैं आपका आशीर्वाद ले सकूं. चिराग ने कहा कि वर्ष 2014 से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लहर है और इसी लहर पर हम पूरे देश में एनडीए की सरकार बनाएंगे.
बिहार की सभी 40 सीटों पर एनडीए की होगी जीत- चिराग
सांसद ने दावा किया कि आगामी 23 मई के बाद नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बनेगी. पीएम की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि आजादी के बाद पहली बार देश को एक ऐसा प्रधानमंत्री मिला है, जो एक तरफ खेत-खलिहान की चिंता करते हैं, तो वहीं दूसरी तरफ देश की सुरक्षा की भी चिंता करते हैं. साथ ही उन्होंने दावा किया कि बिहार की सभी 40 सीटों पर एनडीए की जीत होगी. वहीं, उन्होंने जनता से एनडीए के प्रत्याशी चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी को वोट देने की अपील की.