गया: बोधगया के विश्व धरोहर महाबोधि मंदिर के गर्भ गृह में चीन के राजदूत ने अपने साथियों के साथ विशेष पूजा अर्चना की. उसके बाद पीपल वृक्ष के नीचे बैठकर भगवान बुद्ध को स्मरण किया. आपको बता दें कि भगवान बुद्ध को पीपल के पेड़ के नीचे ज्ञान की प्राप्ति हुई थी.
भारत के साथ रिश्ता अच्छा हो
भारत और चाइना के रिश्तों में अक्सर उतार चढ़ाव की स्थिती रहती है. वहीं, चाइना के राजदूत ने पूजा अर्चना कर भारत और चीन के अच्छे रिश्ते की कामना की. उन्होंने कहा कि हम पहली बार भारत आये हैं. हमे बोधगया बहुत अच्छा लगा यहां आकर बहुत शन्ति महसूस हुई. हम चाहते है कि दोनों देशों के साथ व्यापारी रिश्ता बना रहे.
महाबोधि मंदिर मे चीन के राजदूत ने की विशेष पूजा अर्चना चाइना के राजदूत ने कहा की पर्यटक को बढावा मिले
चीन के राजदूत ने कहा की भारत के पर्यटक भी चाइना टूर पर आयें और चाइना के भी पर्यटक भारत घुमने आयें. वहीं, उन्होंने सम्भावना जतायी की चीन के राष्ट्रपति हो सकता है 15 अगस्त को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकत करे.