गया: जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अशोक नगर में एक बच्ची हाईटेंशन तार के चपेट आने से बुरी तरह झुलस गयी. मौके पर मौजूद परिजनों ने बच्ची को नजदीक के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया. वहीं, इस घटना के विरोध में लोगों ने एनएच-82 को एक घण्टे तक जाम रखा. हालांकि मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों समझा बुझाकर जाम को हटाया.
परिजनों का कहना है कि मानपुर प्रखण्ड के समीप अशोक नगर में कई घरों के बीच से बिजली का हाईटेंशन तार गुजरा है. जिसके वजह से किसी न किसी के साथ हादसा हो जाता है. हमलोग बिजली का हाईटेंशन तार हटवाने और पीड़िता का अच्छी इलाज करवाने की मांग के साथ आज सड़क जाम किये थे. पुलिस ने आश्वासन देकर जाम हटवाया है अगर जल्द इस पर पहल नहीं हुआ, तो आंदोलन और तेज होगा.