गया: गया के विष्णुपद थाना क्षेत्र के चांद चौरा दक्षिण दरवाजा से गुरुवार को दो बच्चे गायब (Two children missing from Gaya) हुए थे. दो दिन बाद शनिवार को दोनों बच्चे किसी तरह अपहरणकर्ताओं के चंगुल से बचकर घर लौट आये. इससे परिजनों ने राहत की सांस ली. घर लौटने के बाद दोनों बच्चे डरे-सहमे हैं. हालांकि इस मामले में स्थानीय पुलिस की लापरवाही (Gaya Police Negligence) भी देखने को मिली. बच्चों के गायब होने के बाद पुलिस उन्हें खोजने का कोई प्रयास करती नजर नहीं आयी. इतना ही नहीं, परिजनों के कई बार थाने का चक्कर लगाने के बावजूद कोई मामला भी नहीं दर्ज किया. इससे पुलिस पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं. इस विषय में पूछे जाने पर पुलिस कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दे रही है.
ये भी पढ़ें-कॉलेज पढ़ने गई बेटी 20 दिन से लापता, जनता दरबार के बाहर मां ने सीएम से लगाई मदद की गुहार
टॉफी का लालच देकर उठा ले गये थे बदमाश: जानकारी के मुताबिक, चांद चौरा दक्षिण दरवाजा की अनामिका शर्मा का पुत्र पीयूष राज और एक अन्य बच्चा सुंदर कुमार (10 साल) है. दो दिन पहले दोनों घर से थोड़ी दूर पर खेल रहे थे. जहां से दोनों बच्चों को टॉफी का लालच देकर अज्ञात बदमाश उन्हें उठा ले गये. बच्चे काफी देर तक घर नहीं लौटे तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की. काफी खोजबीन करने के बाद भी उनका सुराग नहीं लगा. इसके बाद चिंतित परिजन थाने पहुंचे और बच्चों की सकुशल बरामदगी के लिए पुलिस से गुहार लगायी. आरोप है कि पुलिस ने न तो बच्चों की बरामदगी को लेकर प्रयास किया और न ही कोई केस रजिस्टर्ड किया. इससे पुलिस की कार्यशैली पर प्रश्न खड़ा हो रहा है.