गयाःबिहार के गया जिले में दो बच्चों की तालाब में डूबने से मौत (Children Died In Gaya) हो गई. यह दुखद हादसा इमामगंज प्रखंड के प्राणचक गांव का है. घटना के संबंध में स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि राजदेव राम ने बताया कि गांव के दो बच्चे प्राणचक स्थित तालाब किनारे बकरी चराने गए हुए थे. मिट्टी गीला होने के कारण दोनों बच्चों का पैर फिसल गया और वे तालाब के गहरे पानी में चले गये. जबतक बच्चों का बाहर निकाला गया, दोनों की मौत हो गई.
पढे़ं-गया: तालाब में डूबने से वृद्ध महिला की मौत, परिवार में पसरा मातम
पास खड़े बच्चों के शोर मचाने से मिली डूबने की जानकारीःदोनों मृत बच्चों की पहचान प्राणचक गांव निवासी 12 वर्षीय छोटू कुमार (पिता मुनारिक यादव) और 11 वर्षीय दशरथ कुमार (पिता लखन यादव) के रूप में हुई है. परिजनों ने बताया जाता है कि गांव के एक बच्चे ने डूबते देखा तो मचाया शोर मचा कर परिजनों और गांव वालों को इसकी जानकारी दी. घटना की जानकारी पाते ही तालाब के पास देखते ही देखते लोगों की भीड़ जुट गई.इसके बाद गांव के ग्रामीण मनोज मंडल और प्रताप दास सहित अन्य ग्रामीणों के सहयोग से घंटों मशक्कत के बाद दोनों बच्चों के शवों को तालाब से बाहर निकाला गया. वहीं घटना की जानकारी पाकर स्थानीय मुखिया पति राजदेव राम ने इस घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस-प्रशासन को दी.