बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गया में बकरी चराने के दौरान डूबने से 2 बच्चों की मौत.. परिजनों में मचा कोहराम - ईटीवी बिहार न्यूज

गया में दो बच्चों की मौत बकरी चराने के दौरान डूबने से हो गई. बच्चों की मौत के बाद गांव में कोहराम मच गया. इमामगंज प्रखंड के प्राणचक गांव का यह मामला है. पढ़ें पूरी खबर..

Children Died In Gaya
Children Died In Gaya

By

Published : Aug 22, 2022, 10:21 PM IST

गयाःबिहार के गया जिले में दो बच्चों की तालाब में डूबने से मौत (Children Died In Gaya) हो गई. यह दुखद हादसा इमामगंज प्रखंड के प्राणचक गांव का है. घटना के संबंध में स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि राजदेव राम ने बताया कि गांव के दो बच्चे प्राणचक स्थित तालाब किनारे बकरी चराने गए हुए थे. मिट्टी गीला होने के कारण दोनों बच्चों का पैर फिसल गया और वे तालाब के गहरे पानी में चले गये. जबतक बच्चों का बाहर निकाला गया, दोनों की मौत हो गई.

पढे़ं-गया: तालाब में डूबने से वृद्ध महिला की मौत, परिवार में पसरा मातम

पास खड़े बच्चों के शोर मचाने से मिली डूबने की जानकारीःदोनों मृत बच्चों की पहचान प्राणचक गांव निवासी 12 वर्षीय छोटू कुमार (पिता मुनारिक यादव) और 11 वर्षीय दशरथ कुमार (पिता लखन यादव) के रूप में हुई है. परिजनों ने बताया जाता है कि गांव के एक बच्चे ने डूबते देखा तो मचाया शोर मचा कर परिजनों और गांव वालों को इसकी जानकारी दी. घटना की जानकारी पाते ही तालाब के पास देखते ही देखते लोगों की भीड़ जुट गई.इसके बाद गांव के ग्रामीण मनोज मंडल और प्रताप दास सहित अन्य ग्रामीणों के सहयोग से घंटों मशक्कत के बाद दोनों बच्चों के शवों को तालाब से बाहर निकाला गया. वहीं घटना की जानकारी पाकर स्थानीय मुखिया पति राजदेव राम ने इस घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस-प्रशासन को दी.



गांव में पहुंचे अंचलाधिकारीःघटना की सूचना पाकर इमामगंज अंचलाधिकारी अजय कुमार सिंह घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने पीड़ित परिवार को सांत्वना देते हुए हर संभव मदद का भरोसा दिया और पीड़ित परिवार को सरकार के की ओर से आपदा योजना के तहत 4-4 लाख रुपए जल्द दिलवाने की बात कही. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गया मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया. दो बच्चों की मौत के बाद पूरे गांव में मातम का माहौल है और परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल है.

"इमामगंज प्रखंड के प्राणचक गांव में 2 बच्चों की डूबने से मौत हो गई. यह दुखद घटना है. मृतकों के परिजनों से मुलाकत कर उन्हें सांत्वना दिया गया है. राज्य सरकार की ओर से आपदा राहत कोष से आर्थिक मदद की जायेगी."- अजय कुमार सिंह, इमामगंज अंचलाधिकारी



पढ़ें-मोतिहारी: तीन सगी बहनों की तालाब में डूबने से मौत, गांव में मचा कोहराम

ABOUT THE AUTHOR

...view details