बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Gaya News: गया में मुर्गी लूटेरा गिरफ्तार, टियागो कार पर सवार होकर दिया था घटना को अंजाम - गया में पोल्ट्री मुर्गी लूट मामला

बिहार के गया में एक मुर्गी लुटेरे को गिरफ्तार किया गया है. जिसने हथियार के बल पर टियागो कार पर सवार अपने कई साथियों के साथ मिलकर मुर्गी लूट की घटना को अंजाम दिया था. पोल्ट्री मुर्गी को हाजीपुर से रांची ले जाया जा रहा था.

गया में मुर्गी लूटेरा हुआ गिरफ्तार
गया में मुर्गी लूटेरा हुआ गिरफ्तार

By

Published : Aug 5, 2023, 2:10 PM IST

आशीष भारती, एसएसपी गया

गयाःबिहार के गया में हथियार के बल पर मुर्गी लूट की घटना को अंजाम देने वाले एक लुटेरे को गिरफ्तार किया गया है. घटना तब हुई थी जब पोल्ट्री मुर्गी को हाजीपुर से रांची ले जाया जा रहा था. जिसके बाद खिजरसराय थाना में 221/22 कांड संख्या दर्ज हुई थी. लुटेरे को नालंदा जिला से गिरफ्तार किया गया है.

ये भी पढ़ेंःगया में चावल व्यवसाई से लूट की घटना का खुलासा, तीन अपराधी गिरफ्तार

घर से हुई आरोपी की गिरफ्तारीः एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि इस मामले में नालंदा जिले के इस्माइलपुर का रहने वाला जिला यादव उर्फ जिलाजीत यादव फरार चल रहा था. उसकी तलाश में पुलिस कई बार छापेमारी कर चुकी थी, लेकिन वह फरार हो जा रहा था. इस बीच पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि वह अपने घर पर रुका हुआ है. इसके बाद गया पुलिस की टीम चिन्हित गांव में पहुंची और जिलाजीत यादव को गिरफ्तार कर लिया.

"इस मामले में पहले ही दीपक राज, उपेंद्र कुमार, रविंद्र कुमार, नवलेश कुमार की गिरफ्तारी की गई है. वहीं, मुकेश कुमार नाम के आरोपी ने कोर्ट में सरेंडर किया था. इस घटना में अब तक 6 आरोपी जेल भेजें चुके हैं.मामले में आगे की कार्रवाई पुलिस द्वारा की जा रही है."-आशीष भारती, एसएसपी गया

जून 2022 में हुई थी घटनाःबता दें कि बीते 24 जून 2022 को गया जिले के खिजरसराय थाना क्षेत्र में पोल्ट्री मुर्गी और कैश लूट की घटना को अंजाम दिया गया था. इस मामले को लेकर मुंगेर के खड़गपुर के रहने वाले राजू अंसारी ने खिजरसराय थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी. जिसमें बताया गया था कि वह हाजीपुर से पिकअप से पोल्ट्री मुर्गी रांची लेकर जा रहा था. इसी क्रम में हथियार के बल पर टियागो कार पर सवार कई लोगों ने ओवरटेक कर पिकअप वाहन से पोल्ट्री मुर्गी की लूट की. इसके अलावा उसके पास रहे कैश भी लूट लिए गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details