गयाःबिहार के गया जी डैम में छठ व्रती(Chhath Vrati Give Arghya First Time In Gaya Ji Dam) पहली बार अर्घ्य देंगे. ये देश का सबसे लंबा रबर डैम है. गया में बना रबर डैम का नामकरण गया जी डैम के नाम से किया गया है. गयाजी डैम पूरे विश्व में प्रसिद्ध है. क्योंकि, पितृपक्ष मेला 2022 के समय इसका उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया था और देश-विदेश से आने वाले पिंडदानियों ने पहली बार फल्गु में पानी देखा था और पिंडदान तर्पण का कर्मकांड किया था. अब पहली बार इस ऐतिहासिक डैम पर श्रद्धालु भगवान भास्कर को अर्घ्य देंगे.
ये भी पढ़ेंःChhath Puja 2022: कब है छठ पूजा? जानिए नहाय खाय और खरना से अर्घ्य तक की पूरी विधि
गयाजी मेंं छठ को लेकर काफी उत्साहःलोक आस्था का महापर्व छठ नजदीक है और लोगों में गयाजी डैम को लेकर काफी उत्साह है. ऐसे में गया जी डैम में काफी संख्या में छठ व्रती छठ के अवसर पर भगवान भास्कर को अर्घ्य देंगे. हर किसी की यह कामना कि विष्णु धाम पहुंचकर गया जी डैम जरूर देखें. देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालु भी विष्णु धाम पहुंचकर गया जी डैम जरूर देखते हैं. यहां सुबह और शाम काफी भीड़ लगती है. लोग डैम के ऊपर बने स्टील पुल के माध्यम से देवघाट से सीता कुंड और सीता कुंड से देवघाट की ओर आते-जाते हैं.