गयाःबिहार में आस्था का महापर्व छठ शुरू होने वाला है. इसमें चार दिवसीय पूजा होती है. छठ पूजा के हर दिन का अपना एक महत्व है. गौतम बुद्ध महिला कॉलेज की प्रोफेसर ने कहा कि छठ पूजा भगवान व भक्तों के बीच सीधा संबंध स्थापित करता है. कोरोना काल में छठ पूजा का आगमन सोने पे सुहागा जैसा है.
स्वच्छता का किया जाता है पालन
गौतम बुद्ध महिला कॉलेज की अंग्रेजी विभाग की प्रोफेसर डॉ कुमारी रश्मि प्रियदर्शिनी ने बताया कि छठ धार्म प्राकृति और सांस्कृति को आपस में जोड़ता है. सभी लोगों में छठ पूजा को लेकर आस्था होती है. इसमें स्वच्छता का खूब पालन किया जाता है. छठ पूजा को लेकर सभी घाटों की सफाई शुरू हो चुकी है.