बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Chhath Puja 2022: अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देने के लिए फल्गू नदी के घाटों पर उमड़ी भीड़ - फल्गु नदी में सूर्य को दिया अर्ध्य

लोक आस्था के महापर्व छठ पर बिहार समेत उत्तर भारत और देश के कई हिस्सों में उत्साह का माहौल है. महापर्व छठ का आज रविवार काे तीसरा दिन है. अस्ताचलगामी सूर्य को 'पहला अर्घ्य' (First Arghya Of Chhath Puja) दिया जाएगा. छठ महापर्व (Chhath Puja 2022 In Bihar) में संध्याकालीन अर्घ्य की विशेष महत्ता है. इस मौके पर गया के फल्गु नदी किनारे लोगों की भीड़ उमड़ी.

फल्गू नदी
फल्गू नदी

By

Published : Oct 30, 2022, 5:13 PM IST

गया: लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा के तीसरे दिन बिहार के गया शहर के फल्गु नदी (chhath ghats on Falgu river in Gaya) के विभिन्न घाटों पर श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा. दोपहर बाद से ही श्रद्धालु सिर पर दौरा लिए छठ पूजा हेतु शहर के विभिन्न घाटों व सरोवरों की तरफ चल पड़े. छठ पूजा को लेकर पूरे शहर का वातावरण धार्मिक बना हुआ है. जगह-जगह पंडालों में भगवान सूर्य और छठ माता की मूर्ति स्थापित की गई है.

इसे भी पढ़ेंः सूर्य को अर्घ्य देते समय करें इन मंत्रों का जाप, अधिक फलदायी होगा छठ महापर्व

लोगों की उमड़ी भीड़ः फल्गु नदी स्थित विभिन्न घाटों पर भी प्रशासन के द्वारा विशेष व्यवस्था की गई है. मुख्य रूप से शहर के पिता महेश्वर घाट, सीढ़िया घाट, राय बिंदेश्वरी घाट, झारखंडे घाट, केंदुई घाट सहित अन्य घाटों पर श्रद्धालु पहुंचे और अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया. इस दौरान लोगों का जनसैलाब सड़कों और घाटों पर उमड़ पड़ा.

इसे भी पढ़ेंः Chhath Puja 2022: आपके शहर में कब होगा सूर्यास्त और सूर्योदय, जानें छठ पूजा का मुहूर्त

घाटों पर सुरक्षा के कड़े प्रबंधः प्रशासन के द्वारा भी छठ पूजा को लेकर विभिन्न घाटों पर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं. जगह-जगह वाच टावर बनाए गए हैं. मुख्य चौक-चौराहों पर पुलिसकर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है. साथ ही लोगों के आवागमन में कोई व्यवधान उत्पन्न ना हो, इसे लेकर जगह-जगह बैरिकेडिंग की गई है. वाहनों के लिए पार्किंग स्थल बनाया गया है. वहीं कई समाजसेवियों एवं विभिन्न संगठनों द्वारा स्टॉल लगाकर श्रद्धालुओं के लिए चाय, नींबू पानी एवं शुद्ध पेयजल की व्यवस्था की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details