गयाःज्ञान और मोक्ष की नगरी बोधगया के कालचक्र मैदान में नेशनल वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया गया है. चैंपियनशिप में 28 राज्यों से आए प्रतिभागी अपना दमखम दिखा रहे हैं. चैंपियनशिप के तीसरे दिन भी खिलाड़ियो ने शानदार प्रदर्शन किया. प्रतियोगिता में देश के 28 राज्यों सहित कुल 36 टीमों में शामिल कुल 900 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया है.
चारु पेसी ने हासिल किया प्रथम स्थान
जूनियर नेशनल वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप के तीसरे दिन प्रथम सत्र में पुरुष (युवा) 61 किलोग्राम वर्ग में अरुणाचल प्रदेश के चारु पेसी ने स्नैच में 112 किलो और क्लीन एंड जर्क में 142 किलो वजन उठाकर कुल 254 किलो के साथ प्रथम स्थान हासिल किया. वहीं, मिजोरम के जाकोब वनलाल तलुआंग ने स्नैच में 113 किलो और क्लीन एंड जर्क में 130 किलो वजन उठाकर कुल 243 किलो के साथ दूसरा और मिजोरम के ही लालहंतारा ने स्नैच में 104 किलो और क्लीन एंड जर्क में 128 किलो वजन उठाकर कुल 232 किलो के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया. प्रतियोगिता के बाद पहले दिन के विजयी प्रतिभागियों को मैडल पहनाकर सम्मानित किया गया.
मेडल के साथ विजेता खिलाड़ी प्रतियोगिता में नेशनल रिकॉर्ड
बता दे कि प्रथम सत्र की प्रतियोगिता में कई नेशनल रिकॉर्ड भी बने हैं. प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले अरुणाचल प्रदेश के खिलाड़ी चारु पेसी ने बताया कि वह प्रथम स्थान ला कर खुश हैं. उन्होंने वेटलिफ्टिंग सिख रहें खिलाड़ियों को संदेश देते हुए कहा कि इस खेल पर लगातर प्रयास और मेहनत करने की जरूरत है. और अपने गुरू की बात मानने की बात कही.